पटना: 25 फरवरी के बाद लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) की सुगबुगाहट की शुरुआत बिहार में हो जाएगी. पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में महागठबंधन की रैली (Mahagathbandhan Rally) को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav) ने दिल्ली में सोमवार को उनसे मुलाकात की है जिसके बाद यह तय हुआ है कि लालू वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे. अब सबकी नजर लालू के मास्टर स्ट्रोक पर होगा. पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में महागठबंधन 'क्लीन बोल्ड' करने की तैयारी के साथ उतरने वाली है.


किडनी ट्रांसप्लांट कराने के बाद लालू प्रसाद यादव सिंगापुर से लौट आए हैं और दिल्ली में बेटी और सांसद मीसा भारती के आवास पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. लालू अभी डॉक्टरों की देख रेख में दिल्ली में रहेंगे. स्थिति बेहतर होते ही वो पटना आएंगे. पूर्णिया की रैली के जरिए महागठबंधन 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर चुनावी शंखनाद करेगा. सीमांचल से इसकी शुरुआत हो रही है. सीमांचल में पूर्णिया, किशनगंज, अररिया और कटिहार आता है.


20 मिनट तक होगा लालू का संबोधन


बता दें कि सीमांचल में मुसलमानों की सबसे ज्यादा तादाद है. बिहार में यादव और मुस्लिम आरजेडी के कोर वोटर्स हैं. लालू के जरिए आरजेडी समेत महागठबंधन सीमांचल को साधने की कोशिश करेगा और मुस्लिमों को अपनी ओर 2024 के लिए लामबंद करने का प्रयास करेगा. यही कारण है कि करीब 20 मिनट का संबोधन लालू का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगा.


...तो इसलिए ली जाएगी लालू की मदद


पूर्णिया में अक्टूबर 2022 में बीजेपी की बड़ी रैली हुई थी जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आए थे. बीजेपी सीमांचल में वोटों का ध्रुवीकरण कराने की रणनीति पर काम कर रही है. ऐसी परिस्थिति में महागठबंधन अपने वोट बैंक को हर हाल में एकजुट रखना चाहता है. इसके लिए लालू की मदद ली जाएगी.


रैली में आएंगे करीब तीन लाख लोग


लालू को आज भी बिहार सहित देश की सियासत में बड़े सेक्युलर चेहरे के तौर पर देखा जाता है. जिस समय बीजेपी की रैली हुई थी उसी समय तय हुआ था कि महागठबंधन की भी रैली पूर्णिया में होगी. महागठबंधन रैली को नीतीश, लालू, तेजस्वी समेत महागठबंधन के सभी प्रमुख नेता संबोधित करेंगे. करीब तीन लाख लोगों के आने की संभावना जताई जा रही है.


यह भी पढ़ें- Bihar Cabinet Expansion: 'बोलकर नहीं मांगते हैं मंत्री पद', कांग्रेस पर भड़के तेजस्वी यादव, बताया कैसे तय होगा