नवादा: पटना के बापू सभागार में 25 फरवरी को स्वामी सहजानंद सरस्वती जयंती समारोह सह किसान-मजदूर समागम का आयोजन किया जा रहा है. इसमें केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. बुधवार को जन-आमंत्रण यात्रा के तहत बीजेपी नेता सह राज्यसभा सांसद एवं समारोह के संयोजक विवेक ठाकुर नवादा पहुंचे. समारोह में शामिल होने के लिए लोगों को निमंत्रण दिया. इस दौरान विवेक ठाकुर ने बड़ा बयान दिया. कहा कि 2024 में दिल्ली की गद्दी पर मोदी होंगे तो 2024 में बिहार में महागठबंधन का सूपड़ा साफ होगा.
25 फरवरी को पटना में एक तरफ बीजेपी का कार्यक्रम है तो वहीं पूर्णिया में महागठबंधन की रैली है. इस कार्यक्रम के बाद से लोकसभा चुनाव की तैयारी भी झलकने लगेगी. विवेक ठाकुर ने ताबड़तोड़ हमला करते हुए बिहार के सीएम, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर भी जोरदार निशाना साधा. विवेक ठाकुर की बात से यह बिल्कुल साफ हो गया कि लोकसभा चुनाव के लिए विपक्ष से बीजेपी एक कदम आगे है. विवेक ठाकुर ने कहा कि पहले ये लोग स्पष्ट कर दें कि इन लोगों का नेता कौन है. आपस में ही ये लोग सोच में पड़ गए हैं कि आगे का नेता किसे बनाया जाए. जिस दल में नेता ही नहीं वह दल आगे कैसे बढ़ेगा?
2024 में फिर से मोदी: विवेक ठाकुर
विवेक ठाकुर ने कहा कि देश की जनता 2024 में फिर से पीएम नरेंद्र मोदी को गद्दी पर बैठाएगी जिस तरह 2014 में किया था. बिहार के सीएम का नाम लिए बिना कहा कि मुंगेरीलाल की सपना देखना छोड़ दें. जब-जब उपचुनाव होता है तो पता चल जाता है. मोकामा सीट पर महागठबंधन की जीत नहीं हुई है. वहां व्यक्तिगत जीत हुई है. महागठबंधन को बिहार में जनता ने संदेश दे दिया है. आने वाले समय में 2025 में बिहार की गद्दी पर बीजेपी का ही राज होगा.
'कौन है विरोधी नेता बताएं'
2024 को देखते हुए विपक्ष पर हमला कर विवेक ठाकुर ने कहा कि देश में विरोधी दल का नेता कौन है यह तो स्पष्ट रूप से पता ही नहीं चलता है. इस दौरान विवेक ठाकुर ने एक साथ अरविंद केजरीवाल, राहुल गांधी, नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला किया. कहा कि ये सभी नेता पहले यह स्पष्ट करें कि कौन है इनका विरोधी नेता. बीजेपी का एजेंडा एक ही है और एक ही नेता है.
माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे बलियावी
विवेक ठाकुर ने जेडीयू के पूर्व विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी के बयान पर कहा कि 2024 के चुनाव से पहले माहौल को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. कोई परिपक्व आदमी ऐसी बात नहीं करता है. सोच समझकर बयान दिया जा रहा है क्योंकि चुनाव नजदीक है. इस दौरान उन्होंने बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर को भी लपेटा. कहा कि शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने जिस तरह से बयान देकर किस तरह माहौल बिगाड़ा था वह किसी से छुपा नहीं है.
यह भी पढ़ें- नालंदा में वकील की पिटाई के बाद गला दबाकर हत्या, गर्दन में रस्सी और शरीर पर जख्म के निशान मिले