Bihar Election Result 2024: लोकसभा चुनाव के बिहार के परिणाम ने इस बार सभी को चौंकाया है. एनडीए ने बाजी तो मारा है, लेकिन पिछले चुनाव से सीटें कम आई हैं. बिहार की सीटों को लेकर एनडीए के परफॉर्मेंस में एलजेपी आर पहले नंबर पर है. पांच में पांच सीटों पर एलजेपी आर ने जीत दर्ज की है. वहीं, इस चुनाव में एलजेपी आर को 6.47 प्रतिशत वोट मिला है. एलजेपी आर को कुल 28,03,936 वोट मिले हैं.


शांभवी चौधरी की खूब हो रही है चर्चा


बता दें कि चिराग पासवान की पार्टी बिहार में पांच सीटों पर चुनाव लड़ी थी और सभी सीटों पर चुनाव जीती है. एलजेपी आर ने वैशाली, हाजीपुर, जमुई, समस्तीपुर और खगड़िया में अपने प्रत्याशी उतारे थे. इनमें कई सीटों की काफी चर्चा हो रही है. हाजीपुर से चिराग पासवान, वैशाली से वीणा देवी, समस्तीपुर से शांभवी चौधरी, जमुई से अरुण भारती और खगड़िया से राजेश वर्मा एलजेपी आर के टिकट से चुनावी मैदान में उतरे थे. इनमें शांभवी चौधरी रिकॉर्ड मतों से जीती हैं. इसके साथ ही वो सबसे कम उम्र की महिला सांसद बन गई हैं.


एलजेपी आर के प्रत्याशी को कितना मिला वोट


एलजेपी आर के प्रत्याशियों के वोट की बात करें तो सबसे ज्यादा वोट से शांभवी चौधरी चुनाव जीती हैं. शांभवी चौधरी को 5,79,786 वोट मिले है. 1,87,251 वोटों से शांभवी चुनाव जीती है. इसके बाद चिराग पासवान को 6,15,718 वोट मिले. चिराग को 1,70,105 वोट से जीत मिली है. तीसरे नंबर पर राजेश वर्मा को 5,38,657 वोट मिले. राजेश वर्मा को 1,61,131 वोटों से जीत मिली. चौथे नंबर पर चिराग पासवान के जीजा अरुण भारती को 5,09,046 वोट मिले. अरुण भारती को 1,12,482 वोट से चुनाव में जीत मिली. वहीं, वीणा देवी को 5,67,043 वोट मिले. 89,634 वोटों से उन्होंने जीत दर्ज की.


ये भी पढे़ं: NDA Meeting: NDA की बैठक में बिहार के कौन-कौन नेता रहे मौजूद? CM नीतीश पर टिकी थी सबकी नजर