(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Khesari Lal Yadav: यूपी में क्यों हार गए निरहुआ? हिट मशीन खेसारी लाल यादव ने बताया कारण
Lok Sabha Election Results 2024: खेसारी लाल यादव गुरुवार को पटना पहुंचे थे. उन्हें एक फिल्म का प्रमोशन करना था. इस दौरान एयरपोर्ट पर पत्रकारों ने चुनाव को लेकर कुछ सवाल कर दिया था.
Khesari Lal Yadav: 2024 के लोकसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद किसी को जीत मिली तो किसी की हार हुई है. उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. बीजेपी के कई दिग्गज 2024 के लोकसभा चुनाव में हार गए. भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ भी आजमगढ़ लोकसभा सीट से हार गए. अब निरहुआ के चुनाव हारने पर भोजपुरी सिनेमा के हिट मशीन कहे जाने वाले खेसारी लाल यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. खेसारी ने मजाकिया अंदाज में कहा कि वह चुनाव प्रचार में नहीं गए थे इसलिए निरहुआ चुनाव हार गए.
दरअसल खेसारी लाल यादव बीते गुरुवार (06 जून) को पटना पहुंचे थे. उन्हें अपनी फिल्म का प्रमोशन करना था. एयरपोर्ट पर पत्रकारों ने लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों को लेकर सवाल करना शुरू कर दिया. इस पर खेसारी ने कहा कि उन्हें कहां फंसा रहे हैं. हालांकि खेसारी लाल यादव ने कहा कि वो कई लोगों के प्रचार में गए थे और लोग जीते भी. उनसे पूछा गया कि निरहुआ चुनाव हार गए. इस पर उन्होंने कहा हम प्रचार में नहीं गए थे इसलिए वह चुनाव हार गए. इसके बाद खेसारी लाल यादव जोर से ठहाके लगाने लगे.
अपने चुनावी प्रचार को लेकर खेसारी लाल यादव ने कहा कि चंपारण में, पाटलिपुत्र से मीसा भारती और एक कोलकाता में प्रत्याशी की जीत हुई है. हालांकि खेसारी लाल यादव ने काराकाट में भी पवन सिंह के लिए प्रचार किया था लेकिन पवन सिंह हार गए.
आजमगढ़ से निरहुआ की हुई है हार
बता दें कि दिनेश लाल यादव निरहुआ ने 2019 में आजमगढ़ लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था. उनके प्रतिद्वंदी अखिलेश यादव थे उस वक्त वह चुनाव हार गए थे. 2022 में अखिलेश यादव को वह सीट छोड़नी पड़ी तो फिर उपचुनाव हुआ और दिनेश लाल यादव निरहुआ जीत गए थे.
2024 में समाजवादी पार्टी ने धर्मेंद्र यादव को प्रत्याशी बनाया था. बीजेपी से दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कड़ी टक्कर दी. 347224 मत आए लेकिन निरहुआ को 161053 वोट से हार का सामना करना पड़ा.
यह भी पढ़ें- Patna News: पटना में शख्स की गोली मारकर हुई हत्या का वीडियो आया, पहले बात की... फिर बदमाशों ने ठोका