Lok Sabha Elections 2024: बिहार के 35 बड़े कांग्रेसी नेता पहुंच रहे दिल्ली, खरगे और राहुल गांधी करेंगे बैठक, तय होगी सीट?
Congress Meeting Delhi: 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक की जाएगी. इस बैठक में कांग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह भी शामिल होंगे.
पटना: 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी में सभी पार्टी के नेता जोर-शोर से लगे हुए हैं. बिहार में कांग्रेस भी अपना दमखम दिखाने के लिए पूरी ताकत झोंकने के मूड में है. दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने 16 और 17 अगस्त को बैठक बुलाई है. इसमें झारखंड और बिहार के कांग्रेस नेता भी भाग लेंगे. कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास (Bhakt Charan Das) ने बताया है कि 17 अगस्त को बिहार कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक की जाएगी. राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ राहुल गांधी भी बैठक में मौजूद रहेंगे.
भक्त चरण दास ने बताया कि बिहार से 35 नेता इस बैठक में भाग लेंगे. इसमें 19 विधायक के अलावा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह और कई अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हैं. उन्होंने बताया कि निश्चित तौर पर आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक की जाएगी.
बैठक का मकसद सीट बंटवारा?
बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने कहा कि लोकसभा चुनाव में क्या दिक्कत और क्या परेशानी आ सकती है, कैसे हम लोग अपने और अपने गठबंधन की सीटों को जीत सकें इस पर राय विचार किया जाएगा. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अभी टिकट को लेकर इस बैठक में कोई चर्चा नहीं होगी क्योंकि चुनाव में काफी समय है. टिकट किसको कहां से मिलेगा इस पर अभी बहस की कोई आवश्यकता नहीं है. कयास लगाया जा रहा है कि इस बैठक में बिहार कांग्रेस के नेता सीटों के बारे में भी चर्चा करेंगे और बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार की बात जो अभी तक अटकी हुई है उस पर भी बात हो सकती है.
आठ सीट का दावा कर रही कांग्रेस?
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस बिहार में आठ सीटों का दावा कर रही है. हालांकि जानकारों की मानें तो महागठबंधन में कांग्रेस को पांच सीट मिलने का अनुमान है. राजनीतिक जानकारों का कहना है कि कांग्रेस भले ही INDIA गठबंधन का अगुआ बन सकती है, लेकिन बिहार में आरजेडी और जेडीयू के भरोसे ही कांग्रेस को रहना होगा. निश्चित तौर पर 40 में 16-16 सीटों पर जेडीयू और आरजेडी लड़ेगी. कांग्रेस को पांच सीट दी जा सकती है. दो सीट भाकपा माले को और एक सीट सीपीआई को दिया जा सकता है. यह एक संभावना है.
यह भी पढ़ें- 'नीतीश कुमार आप बीमार हैं और आप पूरे बिहार को भी...', समस्तीपुर में SI की मौत पर सम्राट चौधरी ने CM से मांगा इस्तीफा