Lok Sabha Elections 2024: 'चुनाव आते-आते कोई बंगाल की खाड़ी तो कोई...', अश्विनी चौबे का I.N.D.I.A गठबंधन पर हमला
Ashwini Kumar Choubey: केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि एक अति पिछड़ा, एक गरीब का बेटा प्रधानमंत्री बना है तो कांग्रेस, जेडीयू और आरजेडी के लोगों के पेट में दर्द हो गया.
पटना: केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे (Ashwini Kumar Choubey) शनिवार (04 अक्टूबर) की शाम पटना में एक कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में इंडिया गठबंधन और उसके नेताओं पर जमकर बरसे. अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि यह घमंडिया गठबंधन है और ठगों की जमात है. घमंडिया गठबंधन के लोग देश के लोगों को दिग्भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं. इन लोगों की आपस में ही नहीं बनती है और चुनाव आते-आते सब तितर-बितर हो जाएंगे.
अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि चुनाव आते-आते कोई औने मुंह गिरेगा तो कोई पौने मुंह गिरेगा. कोई बंगाल की खाड़ी में समा तो कोई नेपाल की तराई में जाएगा. नरेंद्र मोदी को देश की जनता ने स्वीकार किया है. दुनिया के क्षितिज पर नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता एक सर्वमान्य नेता के रूप में बनी है. इन सब चीजों से इन लोगों के पेट में दर्द हो रहा है.
कांग्रेस, जेडीयू और आरजेडी को पेट में दर्द
केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि एक अति पिछड़ा, एक गरीब का बेटा प्रधानमंत्री बना है तो कांग्रेस, जेडीयू और आरजेडी के लोगों के पेट में दर्द हो गया. लोग मोदी हटाओ की बात करते हैं जबकि नरेंद्र मोदी एक लोकप्रिय नेता के रूप में दुनिया में स्थापित हो चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सेवक रूप में जनता के आशीर्वाद से दो तिहाई मतों से फिर प्रधानमंत्री बनेंगे.
उधर, दिल्ली में प्रदूषण के खतरे पर अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि अधिकारियों के साथ हमारी मीटिंग लगातार चलती रही है. 2014 के बाद हमने एक कमीशन का गठन किया है. पंजाब और सीमांत प्रदेशों में पराली जलाने की बात होती थी. 1900 जगह पर पराली जलाने की सूचना मिली थी जिसे हमने आयोग के माध्यम से पंजाब सरकार को भेजा है. हर महीने पदाधिकारी और मंत्रियों के स्तर पर इसकी समीक्षा होती है.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: विधानमंडल के शीतकालीन सत्र से पहले सुशील कुमार मोदी ने JDU-RJD को घेरा, नीतीश सरकार से कर दी ये मांग