Lok Sabha Elections: राहुल गांधी के रायबरेली से लड़ने पर बिहार में सियासत तेज, क्या बोले विजय कुमार सिन्हा?
Vijay Kumar Sinha: विजय कुमार सिन्हा पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात कर रहे थे. कहा कि राहुल गांधी देश के किसी कोने से चुनाव लड़ लें जनता का विश्वास उनको नहीं मिल रहा है.
![Lok Sabha Elections: राहुल गांधी के रायबरेली से लड़ने पर बिहार में सियासत तेज, क्या बोले विजय कुमार सिन्हा? Lok Sabha Elections 2024 Bihar BJP Leader Vijay Kumar Sinha Reaction on Rahul Gandhi Contests from Rae Bareli Seat Lok Sabha Elections: राहुल गांधी के रायबरेली से लड़ने पर बिहार में सियासत तेज, क्या बोले विजय कुमार सिन्हा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/03/d504d50a959bb4e4394bfea0ded1c1ca1714719964428169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vijay Kumar Sinha Targets Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर अब बिहार में भी सियासत शुरू हो गई है. बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह, जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के बाद अब बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने भी राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है. शुक्रवार (03 मई) को पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में विजय सिन्हा ने राहुल गांधी को रिजेक्टेड बताया.
विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि राहुल गांधी देश के किसी कोने से चुनाव लड़ लें जनता का विश्वास उनको नहीं मिल रहा है. डरे हुए हैं. इनको जब विश्वास नहीं है कि वायनाड से जीतेंगे तो अब अमेठी और रायबरेली में दौड़ रहे हैं. ऐसे लोग जो ईमानदारी से विपक्ष की भूमिका भी नहीं निभा पाया वो कैसे इस देश का नेतृत्व करने का सपना देखता है?
#WATCH | Patna: On Congress leader Rahul Gandhi's candidature from Raebareli, Bihar Dy CM Vijay Kumar Sinha says, "Rahul Gandhi may contest elections from any corner of the country, he is not going to get the trust of the people and he is scared... He does not have the confidence… pic.twitter.com/amhRHM0MMH
— ANI (@ANI) May 3, 2024
बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने राहुल गांधी को लेकर आगे कहा कि जो भगवान राम का, रामचरितमानस का अपमान करने वाले के समूह में बैठता है, संरक्षित करता है, उसको उत्तर प्रदेश की जनता जीतने नहीं देगी. ये पूरी तरह से चुनाव हारेंगे. ये राजनीति में रिजेक्टेड हो चुके हैं.
तेजस्वी यादव के दलित विरोधी बताए जाने पर भड़के
उधर विजय कुमार सिन्हा ने एक सवाल के जवाब में तेजस्वी यादव को खूब सुनाया. तेजस्वी यादव कह रहे हैं कि आप लोग दलित विरोधी हैं? इस सवाल पर विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी यादव से पूछिए कि दलितों की लाश को श्मशान में जलाने नहीं देता था. लाठी से पीटता था. उसकी लाश पर पेशाब करता था. उस समय चुप क्यों थे? पांव पकड़कर माल कमाने में लग थे.
विजय सिन्हा ने कहा कि उस समय हमने दरभंगा में जाकर रोड पर खुलकर लड़ा था. न्याय दिलाने का काम किया था. समस्तीपुर में दलित बच्ची के साथ रेप करके उसका जीभ काट लिया गया था. इस पर आज तक कोई उनका (तेजस्वी यादव) बयान आया है? इनको चार्टर्ड प्लेन में जन्मदिन मनाना है और केक खाना है.
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी के रायबरेली से लड़ने पर गिरिराज सिंह की दो टूक, बहादुर शाह जफर का नाम लेकर कही ये बड़ी बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)