पशुपति पारस ने प्रोफाइल से हटाई PM मोदी की तस्वीर, अगले कदम की अटकलें और तेज
Pashupati Paras News: पशुपति पारस ने NDA छोड़ने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर अपना प्रोफाइल बदल लिया है.
![पशुपति पारस ने प्रोफाइल से हटाई PM मोदी की तस्वीर, अगले कदम की अटकलें और तेज Lok Sabha Elections 2024 Bihar Pashupati Paras Change social media profile पशुपति पारस ने प्रोफाइल से हटाई PM मोदी की तस्वीर, अगले कदम की अटकलें और तेज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/21/6fba45b14952599ef9226e91205cc2fe1711020671893124_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bihar Lok Sbha Election 2024: बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर गहमागहमी जारी है. इस बीच राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) से अलग होने वाले लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के पशुपति पारस के अगले कदम को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है. माना जा रहा है कि पारस की पार्टी महागठबंधन में शामिल हो सकती है.
इस बीच पशुपति पारस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रोफाइल बदल लिया है. उन्होंने पहले कवर फोटो पर पीएम मोदी की तस्वीर लगाई थी. अब उन्होंने भीड़ के साथ खुद की तस्वीर लगाई है. साथ ही उन्होंने पहले एक्स पर नाम के साथ 'मोदी का परिवार' लिखा था, जिसे अब हटा लिया है.
पशुपति पारस ने मंगलवार (19 मार्च) केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे साथ नाइंसाफी हुई है.
![पशुपति पारस की पुरानी X प्रोफाइल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/19/7b27e0deec81efa98122addeb61788c51710831448337489_original.jpeg)
इससे एक दिन पहले सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने बिहार में अपने सीट-बंटवारा समझौते की घोषणा की थी. इसमें पशुपति पारस को जगह नहीं मिली.
हाजीपुर में होगी चाचा-भतीजा की लड़ाई
बीजेपी ने पारस के भतीजे चिराग पासवान के नेतृत्व वाली लोजपा (रामविलास) को पांच सीट देने का ऐलान किया. माना जा रहा है कि पशुपति पारस हाजीपुर सीट से अपने भतीजे चिराग पासवान के खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं. चाचा-भतीजा में हाजीपुर सीट को लेकर लंबे समय से तकरार रही है.
बता दें कि लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के संस्थापक रामविलास पासवान के निधन के बाद पार्टी में फूट पड़ गई थी. एलजेपी के छह में से पांच सांसद पारस गुट के साथ चले गए. साथ ही पशुपति पारस मोदी कैबिनेट में मंत्री बनाए गए. अब पारस की पार्टी का एनडीए से गठबंधन टूट चुका है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)