Bihar Politics: 'अगर किसी को सपना आ रहा...', नंद किशोर यादव ने इशारों-इशारों में CM पर कसा तंज, कहा- PM मोदी का जलवा है
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी पार्टियां अभी से तैयारी में जुट गई हैं. वहीं, गुरुवार को जहानाबाद में बीजेपी नेता नंद किशोर यादव ने सीएम नीतीश को आड़े हाथों लिया.
जहानाबाद: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री नंद किशोर यादव (Nand kishore Yadav) मोदी सरकार (Modi Government) के 9 साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत गुरुवार को जहानाबाद पहुंचे थे. सर्किट हाउस में उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. वहीं, पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने विरोधियों जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सिर्फ एक राज्य के चुनाव से अगर किसी को सपना आ रहा है कि वह मोदी नेतृत्व का परिवर्तन करा देंगे तो उनका सपना चकनाचूर हो जाएगा. देश की जनता नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को फिर से सत्ता में लाएगी. देश की भलाई के लिए और देश के विकास के लिए 2024 (Lok Sabha Election 2024) में भी मोदी सरकार ही बनेगी. पूरे देश में मोदी का जलवा है और आगे भी रहेगा.
महागठबंधन के लोगों को दिन में ही सपना दिखने लगा है- नंद किशोर यादव
नंद किशोर यादव विपक्ष की गोलबंदी पर तंज कसते हुए कहा कि कैसी गोलबंदी है कि ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के एकमात्र विधायक को अपने पाले में मिला लेती हैं. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जयप्रकाश आंदोलन से निकले नीतीश और लालू आपातकाल का विरोध करने वाले लोग अब पुनः आपातकाल लाने वाले के साथ गोलबंदी कर रहे हैं. महागठबंधन के लोगों को दिन में ही सपना दिखने लगा है.
'बिहार में लक्ष्य 40 सीटों पर कब्जा करना है'
बीजेपी नेता ने आगे कहा कि बिहार में लक्ष्य 40 सीटों पर कब्जा करना है. इसके लिए उन लोगों के पास जाएंगे जिनके लिए मोदी सरकार ने काम किया है. जनता के मन को टटोलिए तो नरेंद्र मोदी का ही जलबा दिखेगा. विरोधी कितना भी कर ले कुछ नहीं होने वाला है. वहीं, इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार के सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक एवं सामरिक क्षेत्रों हुए विकास की उपलब्धियां गिनाईं.
ये भी पढ़ें: बिहार में बयानों की बहार! तेजस्वी बोले- फेल थी डबल इंजन की सरकार, JDU ने कहा- यही है सच, BJP ने यूं दिया जवाब