(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha Election 2024: बिहार NDA में मान मनौव्वल जारी, आलाकमान का संदेश लेकर नित्यानंद पहुंचे संतोष सुमन के घर
Nityanand Rai met Santosh Suman: केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन से मिलने उनके आवास पर शनिवार को पहुंचे. वहीं, कहा जा रहा है कि सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत हुई होगी.
पटना: एनडीए (NDA) में बिहार की सीटों के बंटवारे का मुद्दा उलझता जा रहा है. एनडीए में चिराग पासवान (Chirag Paswan) और उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) की नाराजगी की बात कही जा रही है. वहीं, इस बीच केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार सुमन (Santosh Suman) से मिलने उनके आवास पर शनिवार को पहुंचे. इस मुलाकात के बाद नित्यानंद राय और संतोष सुमन ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान डोरे डालने के सवाल पर संतोष सुमन ने कहा कि डोरे डालने दीजिए. डोरे डालने वाले का अपना काम है. हम जहां हैं मजबूती से रहेंगे.
बताया जा रहा है कि पार्टी के सीट बंटवारे के मुद्दे पर जीतन राम मांझी की नाराजगी दूर करने को लेकर बीजेपी आलाकमान ने उनके पास नित्यानंद राय को भेजा है.
कहीं पर कोई दिक्कत नहीं है- संतोष सुमन
संतोष सुमन ने कहा कि हम लोग एनडीए के साथी हैं और मिलते रहते हैं. इसका कोई मायने नहीं निकल जाए और अक्सर आते रहते हैं. आप लोग देखते ही रहते हैं. ऐसी कोई बात नहीं है. बाकी सारी बातें हम लोग के बीच में हो चुकी है और हम लोग अच्छे तरीके से एनडीए गठबंधन में मजबूती के साथ खड़े हैं. कहीं पर कोई दिक्कत नहीं है. कहीं कोई भी बात नहीं है. आपसी सामंजस्य के साथ एक गठबंधन हुआ है चाहे नीतीश कुमार जी के साथ हो या कोई भी हो. सब मिलजुल के हम लोग काम कर रहे हैं. कहीं पर कोई पेंच नहीं है.
'हम और संतोष बहुत संतुष्ट हैं'
आगे 'हम' प्रमुख ने कहा कि एनडीए गठबंधन में जो जहां से लड़ना चाहेगा जहां पर वायबिलिटी होगी, जहां पर लगेगा कि यह कैंडिडेट सबसे बढ़िया है हम समझते हैं वहां पर कोई दिक्कत नहीं है. हम जहां हैं वहां मजबूती के साथ हैं. वहीं, इस मुलाकात पर नित्यानंद राय ने कहा कि सब ठीक है. हम और संतोष बहुत संतुष्ट हैं. कहीं कोई गड़बड़ नहीं है. हम सब भाई मिलकर जो भी तय करते हैं जो पार्टी हमारी है एनडीए के साथियों के साथ मिलकर विचार करती है. कहीं कोई दिक्कत नहीं है.
ये भी पढे़ं: Prashant Kishor: अमित शाह के बिहार दौरे से पहले प्रशांत किशोर ने क्यों कहा पलटीमार? BJP और कांग्रेस को बताया एक समान