Bihar Elections 2024: गोधरा कांड में लालू यादव पीएम मोदी को फंसाना चाहते थे? सम्राट चौधरी बहुत कुछ कह गए
Samrat Choudhary attack on Lalu Yadav: पीएम मोदी के एक बयान पर बिहार में सियासत शुरू हो गई है. वहीं, इस पर सम्राट चौधरी ने लालू यादव को आड़े हाथों लिया.
![Bihar Elections 2024: गोधरा कांड में लालू यादव पीएम मोदी को फंसाना चाहते थे? सम्राट चौधरी बहुत कुछ कह गए Lok Sabha elections 2024 BJP leader Samrat Choudhary attacked Godhra incident PM Narendra Modi Lalu Yadav ann Bihar Elections 2024: गोधरा कांड में लालू यादव पीएम मोदी को फंसाना चाहते थे? सम्राट चौधरी बहुत कुछ कह गए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/04/5ecea7ab091c2ba667d83c75ce0fba051714834637667624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bihar Elections 2024: लोकसभा चुनाव में जीत को लेकर सभी पार्टियां पूरी ताकत झोंकी हुई हैं. बीजेपी बिहार में काफी मेहनत कर रही है. इस क्रम में आज (4 अप्रैल) पीएम मोदी दरभंगा में चुनावी सभा को संबोधित किए. इस सभा में पीएम मोदी के दिए गए एक बयान पर बिहार में सियासत गरमा गई है. बिहार के प्रदेश अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि आज मोदी जी ने बड़े स्पष्ट तौर पर कहा कि लालू प्रसाद वही रेल मंत्री हैं जो गोधरा में उनको फंसाना चाहते थे. लालू जी को स्वयं जनता दल के लोगों ने ही फंसाया. जनता दल के लोगों ने जेल भेजवाया. कांग्रेस पार्टी के लोगों ने ऑर्डिनेंस फड़वाया.
लालू यादव पर साधा निशाना
सम्राट चौधरी ने कहा कि आप समझ सकते हैं कि लालू जी, कौन से कृत करने वाले हैं. संविधान और आरक्षण उनको सिर्फ चुनाव में याद आता है और कभी याद नहीं आता है. एक बयान उनका बता दीजिए जब चुनाव के बाद लालू जी संविधान की बात करते हो, संविधान को तोड़ने वाले ही लालू होते हैं.
तेजस्वी यादव के आरोप पर सम्राट चौधरी का जवाब
वहीं, तेजस्वी यादव ने कहा है कि हर बार प्रधानमंत्री आते हैं और शिक्षा, रोजगार पर बात नहीं करते हैं. इस पर डिप्टी सीएम ने कहा कि उन बेचारे को पता नहीं है जैसे संविधान का ज्ञान नहीं है. मुख्यमंत्री के पास पावर होता है और यह मंत्री बनकर सोच रहे हैं कि बिहार को लूट ले. इनको ज्ञान नहीं है कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने एम्स को किस तरह 5 गुना बढ़ाने का काम किया है. आईआईएम को बढ़ाने का काम किया और पूरे देश में मेडिकल के सेक्टर में और स्कूलिंग के सेक्टर में पूरे ब्लॉक तक चीजों की चिंता की.
ये भी पढ़ें: Giriraj Singh: 'प्रधानमंत्री की चिंता या फिर...', पीएम मोदी पर तेजस्वी यादव के आरोप पर भड़के गिरिराज सिंह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)