पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) इसी महीने पीएम मोदी (PM Modi) के गढ़ वाराणसी (Varanasi) जाने वाले हैं. 24 दिसंबर को रैली प्रस्तावित है. इस रैली को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) से सीधा-सीधा जोड़कर देखा जा रहा है. इसको लेकर लगातार बीजेपी के नेताओं की प्रतिक्रिया भी आ रही हैं. बीजेपी सांसद रवि किशन (BJP MP Ravi Kishan) ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को सीएम नीतीश पर तंज कसते हुए बड़ा बयान दिया है.
'महादेव की नगरी है... आएं'
इस सवाल पर कि नीतीश कुमार वाराणसी आएंगे, विश्वनाथ जी के दर्शन करेंगे और 2024 के लोकसभा चुनाव का प्रचार यहीं से नीतीश कुमार शुरू करेंगे. इस पर बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा, "महादेव की नगरी है, आएं. हमने सुना है कि जहां कण-कण में शिव हैं वहां नीतीश कुमार आ रहे हैं. नीतीश कुमार को मैं क्षमा के साथ कहना चाहता हूं क्योंकि बहुत बड़े लीडर हैं वो, आव फरिया ल..."
'जिंदगी खंड-खंड बा नीतीश बाबू...'
रवि किशन ने नीतीश कुमार से कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों के नेता हैं, कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री बनाने वाले नेता हैं, इस देश को पांच ट्रिलियन डॉलर पर ले जाने वाले नेता हैं, उनसे आप (नीतीश कुमार) लड़ने आ रहे हैं? मैं इतना ही कहना चाहूंगा, आव फरिया ल महादेव की नगरी में... देखल जाई." वहीं इस सवाल पर कि वह और राज्यों में भी जा रहे हैं इस पर कहा, "जहां भी जाना है जाएं. पहले बनारस में प्रधानमंत्री से फरिया लें. यही कहेंगे कि जिंदगी खंड-खंड बा नीतीश बाबू..."
सांसद ने किया है 400 सीट जीतने का दावा
बता दें कि इसके पहले भारतीय जनता पार्टी के सांसद रवि किशन ने इसी महीने abp न्यूज़ पर 'मोदी की गारंटी' कार्यक्रम में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ा दावा किया था. बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा था कि 2024 के लोकसभा चुनाव में हम 400 सीट जीत रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar CM Nitish Kumar: पहले वाराणसी में रैली, फिर दिल्ली में मंथन, PM मोदी के खिलाफ इस तरह तैयारी कर रहे CM नीतीश?