Lok Sabha Elections 2024: बिहार में BJP का 'सहनी' प्रोजेक्ट! VIP सुप्रीमो हो जाएंगे 'बोल्ड'? आ गया 'HS' फॉर्मूला
Bihar Politics: हरि सहनी दरभंगा के जिला अध्यक्ष और जिला प्रभारी भी रह चुके हैं. पद मिलने के बाद पत्रकारों से बातचीत में वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी की तरह जवाब देते दिखे.
पटना: जैसे-जैसे 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव का समय नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे सभी पार्टियां जातीय समीकरण बनाने में जुट गई हैं. रविवार (20 अगस्त) को बिहार बीजेपी ने फेरबदल किया है और विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष के रूप में एमएलसी हरि सहनी (Hari Sahani) को नेता प्रतिपक्ष बनाया है. इससे पहले पिछड़ा समाज से आने वाले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ही विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष थे. अचानक हरि सहनी को एक बड़ी जिम्मेदारी देकर कहीं बीजेपी ने बिहार में कोई नया सियासी दांव तो नहीं चला है? वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) के खिलाफ तो कोई पिच तैयारी नहीं की जा रही है? ऐसे में एचएस (हरि सहनी) फॉर्मूला के सामने आने के बाद कई सवाल उठने लगे हैं. पढ़िए रिपोर्ट.
2022 में पहली बार एमएलसी बने हरि सहनी
हरि सहनी दरभंगा जिले के रहने वाले हैं. बीजेपी के काफी पुराने और कर्मठ नेता के रूप में उनकी पहचान रही है. संगठन में इनकी अच्छी पकड़ रही है. हरि सहनी दरभंगा के जिला अध्यक्ष और जिला प्रभारी भी रह चुके हैं. 2015 में दरभंगा की बहादुरपुर विधानसभा सीट से पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था लेकिन आरजेडी के भोला यादव से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद 2022 में पार्टी ने रिक्त पद पर एमएलसी बनाया था.
सहनी समेत अतिपिछड़ा वोट की गोलबंदी की तैयारी?
उत्तर बिहार में अतिपिछड़ा समाज सहनी, मलाह, केवट, निषाद सहित कई जातियों की संख्या काफी ज्यादा है. कई विधानसभा ऐसे हैं जहां यह सभी जातियां निर्णायक की भूमिका में हैं. बीजेपी की ओर से पहले से मुजफ्फरपुर में सांसद अजय निषाद हैं. अब दरभंगा के नेता रहे हरि सहनी को विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष बना दिया गया. बीजेपी कहीं मुकेश सहनी को बोल्ड करने की तैयारी में तो नहीं है? सहनी समाज सहित अति पिछड़ा वोटों की गोलबंदी की बात इसलिए क्योंकि पिछड़ा समाज से पहले से सम्राट चौधरी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हैं, अब विधान परिषद में भी सहनी को लेकर पार्टी आ गई है. दूसरी ओर वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी अभी बिहार में यात्रा पर हैं. अपने समाज के लोगों को गोलबंद कर रहे हैं. लगातार केंद्र सरकार से अपने समाज को उनका हक देने की बात कर रहे हैं.
मुकेश सहनी की भाषा बोल गए हरि सहनी
विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद हरि सहनी ने पत्रकारों से बातचीत में रविवार को मुकेश सहनी की भाषा में जवाब दिया. कहा कि मैं पार्टी का आभार प्रकट करता हूं कि एक साधारण मछली मारने वाले बेटे को बड़ी जिम्मेदारी दी है. मैं हर संभव जिम्मेदारी को निभाने की कोशिश करूंगा. बताते चलें कि मुकेश सहनी भी कुछ इसी तरह का बयान देते हैं और कहते हैं मछली मारने वाले का बेटा को हक क्यों नहीं मिलेगा?
हरि सहनी को बीजेपी कहीं मुकेश सहनी के काट के तौर पर तो लेकर नहीं आई है इस सवाल पर वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि कहां लालू यादव और कहां नवल किशोर यादव, तो ये बात तो वही हो गई कि कहां हरि सहनी और कहां मुकेश सहनी. कोई फर्क नहीं पड़ेगा. बीजेपी तो हरि सहनी का एक बार टिकट काट चुकी है.
यह भी पढ़ें- Hari Sahani BJP: बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष बनाए गए हरि सहनी, पद मिलते ही उधेड़ दी सरकार की बखिया