बक्सर: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) को लेकर सभी राजनीतिक दलों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए अपनी जमीन तलाशने को लेकर पूरे जोर शोर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. इसी कड़ी में सोमवार (09 अक्टूबर) को बक्सर के किला मैदान में बहुजन समाज पार्टी के नायक कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान बहुजन समाज की प्रमुख मायावती (BSP Chief Mayawati) को पीएम बनाने का संकल्प भी लिया गया.


कार्यक्रम में पार्टी के बिहार प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने शिरकत की. किला मैदान में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और लोग जुटे. अनिल कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन के जरिए कहा कि बहुजन समाज के नायक कांशीराम के अधूरे सपने को पूरा करने का एक ही रास्ता है और वो ये है कि बहन मायावती को प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंचाया जाए.



'पीएम की कुर्सी तक पहुंचाने के बाद मिलेगी ताकत'


इस दौरान अनिल कुमार ने सभा में मौजूद हजारों कार्यकर्ताओं के साथ संकल्प लिया कि हम बहुजन समाज के लोग आगे बढ़कर बहन मायावती को प्रधानमंत्री बनाने का कार्य करेंगे क्योंकि कांशीराम ने कहा था कि हम बहुजनों को सम्मान और बाबा साहब का संविधान पूरी तरह से तब तक लागू नहीं होगा जब तक की हमें राजनीतिक ताकत नहीं मिलेगी. ये ताकत हमें बहन मायावती को पीएम की कुर्सी तक पहुंचाने के बाद ही मिलेगी.



इंडिया गठबंधन और एनडीए पर भी बोला हमला


कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए अनिल कुमार ने इंडिया गठबंधन और एनडीए को नागनाथ एवं सांपनाथ की संज्ञा दी. तंज कसते हुए कहा कि इन दोनों की सरकार में बहुजन समाज के लोगों को दबाने, डराने और धमकाने का कार्य किया गया है. साथ ही अनिल कुमार ने जातीय गणना को लेकर जिसकी जितनी भागीदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी की बात की.


यह भी पढ़ें- Assembly Elections 2023: 5 राज्यों में होने वाला विधानसभा चुनाव 2024 का सेमीफाइनल! RJD का दावा, क्या बोली BJP?