Lok Sabha Elections 2024: दशरथ मांझी के बेटे ने CM नीतीश से मांगा टिकट, कुछ दिनों पहले ही ली थी JDU की सदस्यता
Bihar Politics: भागीरथ मांझी ने कहा कि अभी लोकसभा चुनाव में समय है. जब समय आएगा और टिकट मिलेगा तो तैयारी करेंगे. कहा कि उम्मीद है कि उन्हें टिकट मिलेगा.
![Lok Sabha Elections 2024: दशरथ मांझी के बेटे ने CM नीतीश से मांगा टिकट, कुछ दिनों पहले ही ली थी JDU की सदस्यता Lok Sabha Elections 2024: Dashrath Manjhi Son Bhagirath Manjhi Demand for Lok Sabha Ticket from CM Nitish Kumar ann Lok Sabha Elections 2024: दशरथ मांझी के बेटे ने CM नीतीश से मांगा टिकट, कुछ दिनों पहले ही ली थी JDU की सदस्यता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/04/8fbdd52e4e88dd0c04324dd796a5a7f21688445778909169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गया: माउंटेन मैन दशरथ मांझी (Dashrath Manjhi) के बेटे भागीरथ मांझी (Bhagirath Manjhi) ने चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर कर दी है. कुछ दिनों पहले ही जेडीयू की उन्होंने सदस्यता ली थी. गया के गहलौर स्थित दशरथ मांझी स्मारक स्थल पर बैठे भागीरथ मांझी ने सोमवार (3 जुलाई) को एबीपी के कैमरे पर कहा कि उनकी इच्छा है कि वह चुनाव लड़ें. इस दौरान यह भी बताया कि सीएम नीतीश कुमार से मिलने पर उनकी क्या बात हुई थी.
भागीरथ मांझी ने कहा कि उनके पिता के सभी सपनों को सीएम नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) ने पूरा किया है जिससे दशरथ मांझी देश में चर्चा में आए थे. अब वह खुद चर्चा में आना चाहते हैं. भागीरथ मांझी ने कहा कि अभी लोकसभा चुनाव में समय है. जब वक्त आएगा और टिकट मिलेगा तो तैयारी करेंगे. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के आश्वासन के बाद उन्हें पूरा विश्वास है कि टिकट मिलेगा.
अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट गया लोकसभा क्षेत्र
बता दें कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी के महागठबंधन से हटने के बाद जेडीयू ने विकल्प के रूप में माउंटेन मैन दशरथ मांझी के बेटे भागीरथ मांझी को पार्टी की सदस्यता दिलाई थी. गया लोकसभा क्षेत्र अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट है. ऐसे में यह कयास लगाया जा रहा है कि जेडीयू ने विकल्प के रूप में भागीरथ मांझी को जेडीयू की सदस्यता दिलाई है.
सीएम नीतीश से क्या हुई थी बातचीत?
भागीरथ मांझी ने कहा कि जब वह बिहार के सीएम नीतीश कुमार से मिले थे तो उन्होंने एमपी का टिकट मांगा था. इस पर नीतीश कुमार ने आश्वासन दिया था कि मिलेगा. एक सवाल पर कि कहां से चुनाव लड़ेंगे? इस पर भागीरथ मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार गया से या जहां से बोलेंगे वहीं से लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि जब मुलाकात हुई थी तो नीतीश कुमार के साथ ही वह बैठे थे. नीतीश कुमार ने कहा था कि चुनाव में तो अभी लंबा वक्त है.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: JDU से पहले कांग्रेस करने वाली है बिहार में 'खेला'! उपेंद्र कुशवाहा को लग गई भनक? किया ये बड़ा दावा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)