Lok Sabha Elections 2024: 'इंडिया' महागठबंधन में शामिल इस पार्टी ने लालू से कितनी सीटें मांग दी? मुश्किल में RJD सुप्रीमो!
Lalu Prasad Yadav: बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं. आरजेडी के पास अभी इसमें से कोई सीट नहीं है. आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद को पत्र लिखकर सीट की दावेदारी पेश की गई है.
पटना: अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. एनडीए के खिलाफ 'इंडिया' महागठबंधन पूरी तैयारी कर रहा है कि कैसे मजबूती से लड़ाई लड़ी जाए. विपक्षी दलों को पटना, बेंगलुरु और मुंबई में बैठक हो चुकी है. काम करने के लिए टीमें बन रही हैं. हालांकि सीट शेयरिंग को लेकर बातें होनी बाकी हैं. इन सबके बीच 'इंडिया' गठबंधन में शामिल दलों ने भी सीटों को लेकर दावा ठोकना शुरू कर दिया है.
दरअसल, बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं. आरजेडी के पास अभी इसमें से कोई सीट नहीं है. पिछली बार जब सीएम नीतीश कुमार बीजेपी के साथ थे तो गठबंधन ने 40 में से 39 सीटों पर जीत दर्ज की थी. एक सीट कांग्रेस के खाते में गई थी. अब 'इंडिया' गठबंधन में शामिल भाकपा (माले) ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद को पत्र लिखकर सीट की दावेदारी पेश की है.
आरजेडी सुप्रीमो को भेजा पत्र
भाकपा (माले) के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि 'इंडिया' की मुंबई में हुई बैठक में राज्य स्तर पर सीट बंटवारे की बात कही गई है. पार्टी ने लोकसभा चुनाव में सीटों को लेकर अपना एक प्रस्ताव आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को 4 सितंबर को भेजा है. उन्होंने संभावना जताते हुए कहा है कि सीटों की शेयरिंग जल्द ही हो जाएगी.
उन्होंने हालांकि दावेदारी को लेकर सीटों की संख्या नहीं बताई, लेकिन इसके संकेत जरूर दिए. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में आरजेडी और माले के बीच के तालमेल से एक नए चुनावी केमिस्ट्री की शुरुआत हुई थी. माले के प्रभाव वाले इलाकों मगध, शाहाबाद और सारण में महागठबंधन ने निर्णायक बढ़त हासिल की थी.
आठ से 10 सीटों पर दावेदारी
इधर, सूत्र बताते हैं कि भाकपा (माले) ने आठ से 10 सीटों पर दावेदारी की है. हालांकि कितनी सीटें मिलेंगी यह तो बाद में ही पता चलेगा लेकिन इतना तय है कि यह लालू के लिए मुश्किल से कम नहीं होगा. बता दें कि बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन सरकार को वामपंथी दलों का बाहर से समर्थन प्राप्त है. भाकपा माले की दावेदारी के बाद इतना साफ हो गया है कि 'इंडिया' गठबंधन में शामिल दलों की बीच अब लोकसभा सीट बंटवारे को लेकर कवायद शुरू हो गई है.
यह भी पढ़ें- India Name Change: 'हिम्मत है तो इंडिया माता की जय कह कर दिखाएं', नीतीश, लालू, राहुल गांधी पर सुशील मोदी का तंज