Lok Sabha Elections 2024: चिराग और पशुपति साथ आए तो क्या होगा चाचा-भतीजा में सीटों का समीकरण? चौंकाएगा आंकड़ा
Bihar Politics: विश्वस्त सूत्रों ने दावा किया है कि चाचा-भतीजा बहुत जल्द एक साथ होने वाले हैं. ऐसे में यह सवाल भी उठने लगे हैं कि साथ आने पर दोनों के बीच समीकरण कैसे बनेगा.
पटना: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान (Chirag Paswan) एनडीए में शामिल हो चुके हैं. 18 जुलाई को दिल्ली में हुई एनडीए की बैठक में चिराग पासवान और उनके चाचा पशुपति पारस (Pashupati Paras) दोनों पहुंचे थे. दोनों आमने-सामने भी हुए. चिराग ने चाचा पशुपति पारस का पैर छूकर प्रणाम भी किया था. विश्वस्त सूत्रों ने दावा किया है कि चाचा-भतीजा बहुत जल्द एक साथ होने वाले हैं. अब सवाल उठता है कि अगर पशुपति पारस और चिराग पासवान एक हो जाते हैं तो बिहार में दोनों के बीच सीटों का समीकरण क्या होगा? 2024 के लोकसभा चुनाव में किसे कौन सीट मिलेगी? कितनी सीटें किसे मिलेंगी? हाजीपुर सीट को लेकर चाचा-भतीजा दोनों जिद पर अड़े हैं.
राजनीति विश्लेषक अरुण पांडेय भी यह मान रहे हैं कि पशुपति पारस और चिराग पासवान निश्चित तौर पर एक होंगे. बीजेपी के पास अभी लोक जनशक्ति पार्टी को मिलाकर बिहार में कुल लोकसभा की 23 सीटें हैं. बीजेपी इन 23 सीटों को गंवाना कभी नहीं चाह रही. साथ ही जेडीयू की 16 सीटों पर भी नजर है. ऐसे में लोक जनशक्ति पार्टी की छह सीटें बीजेपी के लिए बहुत मायने रखती हैं.
राज्यसभा भेजे जा सकते हैं पशुपति कुमार पारस
अरुण पांडेय ने बताया उनका जो राजनीतिक अनुभव है उसके अनुसार बीजेपी लोक जनशक्ति पार्टी को छह सीटें देगी. दोनों चाचा भतीजा को मिलना पड़ेगा. यह भी तय माना जा रहा है कि हाजीपुर लोकसभा सीट से चिराग पासवान चुनाव लड़ सकते हैं और पशुपति पारस को राज्यसभा भेजा जा सकता है.
पारस बगावत पर उतरे तो हाशिये पर आ सकते हैं
चाचा-भतीजा के एक होने के दावों में कितना दम है यह तो वक्त बताएगा लेकिन कहा यह भी जा रहा है कि बीजेपी लोक जनशक्ति पार्टी के लिए सब कुछ तय कर चुकी है. छह सीट जो लोजपा को हमेशा मिलती रही है इस बार भी मिलेगी. एक राज्य सभा सीट लोक जनशक्ति पार्टी को दी जाएगी. यह पशुपति पारस को मिलने की संभावना है. बीजेपी यह जान रही है कि लोक जनशक्ति पार्टी का वोट चिराग पासवान के साथ है. पशुपति पारस अभी जो भी बोल रहे हों लेकिन वह भी इस चीज को समझ रहे हैं कि अगर बगावत किया गया तो वह हाशिये पर आ जाएंगे.
2024 में लोजपा की कमान चिराग के हाथ में होगी
अरुण पांडेय ने कहा कि पशुपति पारस पुराने राजनीतिज्ञ हैं और उन्होंने अपने बड़े भाई को भी देखा था जब रामविलास पासवान हाजीपुर से चुनाव हार गए थे तो लालू प्रसाद यादव ने उन्हें अपनी सीट से राज्यसभा भेजा था. ऐसे में पशुपति पारस यह गलती नहीं कर सकते हैं. आगामी लोकसभा चुनाव में यह तय माना जा रहा है कि लोक जनशक्ति पार्टी की कमान चिराग पासवान के हाथ में होगी और छह सीटों पर लोक जनशक्ति पार्टी चुनाव लड़ेगी.
उन्होंने यह भी बताया कि हो सकता है कि लोजपा के जो अभी वर्तमान में सीट हैं उसमें फेरबदल हो जाए. नवादा सीट बीजेपी अपने पाले में कर सकती है. भले लोक जनशक्ति पार्टी अलग पार्टी है, लेकिन बीजेपी की नजर उन सभी सीटों पर है जो एनडीए में है. बीजेपी एक भी सीट गंवाना नहीं चाहती है.
यह भी पढ़ें- CM नीतीश या BJP... आज हो जाए लोकसभा चुनाव तो बिहार में क्या होंगे नतीजे? CNX सर्वे में बड़ा खुलासा