पटना: चुनाव में वोट प्रतिशत किसी पार्टी के लिए खास मायने रखते हैं. इसी वोट प्रतिशत के गणित को देखते हुए बिहार में बीजेपी (BJP) के खिलाफ सभी विपक्षी पार्टियों ने मिलकर महागठबंधन (Mahagathabandhan) बनाया था. वहीं, लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections 2024)  को लेकर सभी पार्टियां तैयारी में जुट गई हैं. इसको लेकर बिहार में खास सरगर्मी बढ़ी हुई है. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की अगुवाई में विपक्षी एकता की मुहिम के बाद पूरे देश की नजर बिहार की तरफ है. इसे देखते हुए इंडिया टीवी सीएनएक्स ने सर्वे (India TV CNX Survey) कराया है. इस सर्वे के अनुसार बिहार में किस पार्टी को कितना वोट प्रतिशत मिल सकता है. इस पर लोगों ने अपनी राय व्यक्त की है. इसके परिणाम में महागठबंधन को बढ़त बनता दिख रहा है तो एनडीए को झटका लगता दिख रहा है.


पार्टी को मिले वोट प्रतिशत 


इंडिया टीवी सीएनएक्स सर्वे में बिहार में किस पार्टी को कितना प्रतिशत वोट मिल सकता है? इसके परिणाम में लोगों ने बीजेपी को 34 प्रतिशत वोट दिया है. जेडीयू को 19 प्रतिशत, आरजेडी को 18 प्रतिशत, कांग्रेस को 8 प्रतिशत, एलजेपी को 6 प्रतिशत और अन्य को 15 प्रतिशत वोट दिया है. वहीं, पूरे महागठबंधन को 45 प्रतिशत तो एनडीए 40 प्रतिशत वोट मिलता दिख रहा है.


बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 में किस पार्टी को कितने वोट प्रतिशत मिलेंगे?, स्रोत- इंडिया टीवी सीएनएक्स सर्वे



  • बीजेपी- 34%

  • जेडीयू- 19%

  • आरजेडी- 18%

  • कांग्रेस- 08%

  • एलजेपी- 06%

  • अन्य- 15%


ये रहा सीटों पर परिणाम


वहीं, बिहार में सीटों की बात करे तो इस सर्वे के परिणाम के अनुसार नॉर्थ बिहार के 12 सीटों में 8 सीटें एनडीए को तो वहीं महागठबंधन को 4 सीटें मिलती दिख रही हैं. मिथिलांचल के 9 सीटों में 6 एनडीए को तो 3 महागठबंधन के खाते में जाती दिख रही है. सीमांचल में 3 एनडीए तो 4 महागठबंधन के पाले में जाते दिख रहा है. भोजपुर में एनडीए को 7 सीटें तो महागठबंधन को 5 सीटें मिल रही हैं.


ये भी पढ़ें: Opposition Meeting In Mumbai: 'विपक्षी दलों की बैठक के लिए मुंबई न आएं सीएम नीतीश कुमार' जानें- रामदास आठवले ने क्यों दी ऐसी सलाह