Lok Sabha Elections 2024: 'मिशन 2024' के लिए क्या मंत्र देकर गए जेपी नड्डा? विजय कुमार सिन्हा ने सब बताया
Bihar News: जेपी नड्डा एक दिवसीय दौरे पर पटना आए थे. पार्टी कार्यालय में कोर कमेटी की बैठक हुई थी. आने वाले समय में लोकसभा और 2025 में बिहार में विधानसभा का चुनाव है.
पटना: 2024 के लोकसभा चुनाव में कुछ महीनों का वक्त है लेकिन तैयारियां शुरू हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) गुरुवार (05 अक्टूबर) को एक दिवसीय दौरे पर बिहार आए. कैलाशपति मिश्र की जयंती समारोह में शामिल होने के बाद प्रदेश कार्यालय में उन्होंने कोर कमेटी की बैठक की. बैठक में कई खास मुद्दों पर चर्चा हुई है क्योंकि आने वाले समय में लोकसभा का चुनाव तो है ही साथ ही 2025 में बिहार विधानसभा का भी चुनाव है. कोर कमेटी की बैठक में क्या कुछ बातें हुईं इसको लेकर शुक्रवार (06 अक्टूबर) को नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) से एबीपी न्यूज़ ने बातचीत की.
विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि जेपी नड्डा ने मिशन 2024 को लेकर जीत का मंत्र दिया. रणनीति बनी. केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने को कहा गया है. बिहार सरकार की नाकामियों को जन-जन को बताने के लिए कहा गया है. बिहार सरकार द्वारा पेश की गई जातीय गणना की रिपोर्ट पर कहा कि धोखाधड़ी की गई है. इसके बारे में जनता को सच्चाई बताने कहा गया है.
एबीपी न्यूज़ से बातचीत में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने आगे कहा कि कोर कमेटी की बैठक में इस पर भी चर्चा हुई कि कैसे संगठन को और मजबूत बनाया जाए. सोशल मीडिया पर सबको सक्रिय रहना है. जनता की समस्याओं को सुनकर उसका निवारण करना है. एक सवाल के जवाब में विजय सिन्हा ने कहा कि बीजेपी अनुशासित पार्टी है. चुनाव में प्रत्याशी कौन होगा यह सांसद, विधायक तय नहीं करेंगे. संगठन तय करेगा इसलिए प्रत्याशी के संदर्भ में बयानबाजी कोई न करे. सभी 40 लोकसभा सीटों को जीतना है.
'बीजेपी पहले दिन से कह रही फर्जी है आंकड़ा'
विजय सिन्हा ने कहा कि जेडीयू के नेता भी जातीय गणना के आंकड़ों पर सवाल उठा रहे हैं. बीजेपी तो पहले दिन से कह रही है आंकड़ा फर्जी है. बिहार सरकार ने फर्जीवाड़ा किया है. जातीय गणना फिर से हो. सही आंकड़े जारी किए जाएं. ज्यादातर लोगों के घर सर्वे की टीम नहीं पहुंची है.
गोपाल मंडल पर कहा- नीतीश तमाशा देख रहे
विजय सिन्हा ने सवाल के जवाब में कहा कि जेडीयू विधायक गोपाल मंडल अस्पताल में पिस्टल लेकर जाते हैं. पत्रकार सवाल पूछते हैं तो गाली देते हैं और कहते हैं पिस्टल लहराएंगे. यही महागठबंधन का संस्कार है. भय का माहौल कायम रखना चाहते हैं. नीतीश चुपचाप तमाशा देख रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Tej Pratap Yadav News: तेज प्रताप ने पूछा- आंवले की उत्पत्ति कहां से हुई? फिर जवाब देकर मंत्री ने सबको किया हैरान