(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha Elections 2024: लालू यादव बोले- 'नरेंद्र मोदी बिल्कुल व्याकुल हैं', I.N.D.I.A गठबंधन के चेहरे पर कही बड़ी बात
Lalu Prasad Yadav: लालू यादव सोमवार को अपनी पत्नी राबड़ी देवी के साथ पटना से गोपालगंज गए. सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत में लालू ने एनडीए पर जमकर हमला बोला.
गोपालगंज: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) सोमवार (21 अगस्त) को अपने पैतृक घर गोपालगंज पहुंचे. राबड़ी देवी के साथ मंगलवार की सुबह थावे दुर्गा मंदिर में पूर्जा-अर्चना करेंगे. इसके बाद ससुराल सेलार कला होते हुए अपने गांव फुलवरिया जाएंगे. परिवार के सदस्यों और गांव के लोगों से मुलाकात करेंगे. सर्किट हाउस में लालू ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए एनडीए जमकर निशाना साधा है.
लालू प्रसाद यादव ने कहा कि देश से नरेंद्र मोदी और भाजपा हटाओ देश बचाओ नारों का संकल्प हो चुका है. इंडिया (I.N.D.I.A) गठबंधन में 18 से 19 दल शामिल हैं. पटना से लेकर बेंगलुरु तक हमलोगों ने बैठक की है. हम लोगों ने इंडिया प्लेटफॉर्म बनाया है. लालू ने कहा कि इंडिया की अगली बैठक 30 और 31 अगस्त को महाराष्ट्र में होगी जिसमें 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर तय होगा और फाइनल किया जाएगा.
ऐसा प्रधानमंत्री नहीं देखा: लालू यादव
वहीं देश के प्रधानमंत्री पर हमला करते हुए लालू प्रसाद यादव ने कहा नरेंद्र मोदी बिल्कुल ही व्याकुल हैं. ऐसा प्रधानमंत्री हम लोगों ने नहीं देखा था. लाल किला पर झंडा फहरा रहे हैं और बिना जनता के आशीर्वाद के कह रहे हैं कि फिर हम ही फहराएंगे. इनका दिन लद गया है.
'बीजेपी का जाना तय है'
लालू ने यह भी कहा कि 9 साल से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं. उन्होंने कहा था कि दो करोड़ लोगों को रोजगार देंगे. किसानों की आमदनी को दोगुना करेंगे. बेरोजगारी मिटाएंगे. बीजेपी का जाना तय है. हमलोग झंडा फहराएंगे. इस सवाल पर कि इंडिया गठबंधन का कौन नेतृत्व करेगा इस पर लालू ने कहा कि इसको लेकर कोई विवाद नहीं होने वाला है. आपस में हमलोग तय कर लेंगे.
लालू ने कहा कि गोपालगंज हमारा जिला है, मातृभूमि है फुलवरिया. मंगलवार को मां थावे का दर्शन करेंगे. फुलवरिया भी जाएंगे. गांव में मंदिर है उसका भी दर्शन करेंगे.
यह भी पढ़ें- Patna Coconut Park: कोकोनट या अटल पार्क? तेज प्रताप ने बदल दिया नाम या सच्चाई कुछ और... जानिए सब कुछ