Lok Sabha Election 2024: लालू आए 'तूफान' लाए! इन नेताओं का समाप्त होगा 'खेल', जानिए क्या होंगे बड़े बदलाव
Bihar Politics: 25 फरवरी को महागठबंधन की ओर से पूर्णिया में एक रैली का आयोजन होना है. इस रैली के बाद काफी कुछ साफ होगा. मिशन 2024 की तैयारी भी दिखने लगेगी.
पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) किडनी ट्रांसप्लांट के बाद सिंगापुर से भारत लौट चुके हैं. उनकी तबीयत पहले से बेहतर बताई जा रही है. इन सबके बीच पार्टी की ओर से लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) को देखते हुए तैयारी भी शुरू है. 25 फरवरी को पूर्णिया में रैली होने वाली है. इसके बाद से पार्टी जोर-शोर से मिशन 2024 पर लगने वाली है. इन सबके बीच आरजेडी में कई नेताओं पर एक्शन भी तय है. कहा जा रहा है कि कई जिलाध्यक्षों की छुट्टी भी कर दी जाएगी. इस तरह के कई बदलाव के संकेत मिल रहे हैं.
एक दो नहीं बल्कि 10 जिलों में दिखेगा एक्शन
हिंदुस्तान अखबार ने सूत्रों के अनुसार बताया है कि पार्टी की ओर से बूथ स्तर और संगठन की मजबूती का काम किया जाना है. ऐसा कहा जा रहा है कि दस जिलों के जिलाध्यक्षों को हटाया जाएगा. इनका कार्य पार्टी ने संतोषजनक नहीं पाया है. ऐसे में यह कार्रवाई हो सकती है. जिन जिलों के जिलाध्यक्षों को बदला जा सकता है उनमें मुंगेर, नालंदा, शेखपुरा, मधुबनी, शिवहर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गया, सीवान और छपरा शामिल हैं.
बताया जाता है कि संगठनात्मक चुनाव के बाद पार्टी के जिला संगठनों द्वारा आरजेडी सुप्रीमो को जिला अध्यक्ष के चयन के लिए अधिकृत किया गया है. कहा जा रहा है कि राज्य के आधा दर्जन जिलों से आरजेडी कार्यालय को जो रिपोर्ट मिली है उनमें बूथ कमेटी के सदस्यों के बारे में जानकारी है. बताया गया है कि कई बूथ ऐसे हैं जहां एक भी क्रियाशील सदस्य नहीं हैं. ऐसे में जब यह कहा जा रहा है कि चुनाव के समय में बूथ पर किसे जिम्मा दिया जाए इसका जवाब कोई नहीं दे रहा है. इसी को देखते हुए जिलाध्यक्षों पर तलवार लटक गई है.
सुधाकर सिंह पर भी लालू को करनी है बात
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ लगातार सुधाकर सिंह हमलावर हैं. अंत में पार्टी ने नोटिस भेजकर जवाब मांगा. सुधाकर सिंह ने जवाब भी दिया है. इस पर भी लालू यादव बातचीत कर सकते हैं. लालू के आने का इंतजार था. अब देखना होगा कि वह सुधाकर सिंह को लेकर इस मामले में क्या कार्रवाई करते हैं.
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव में बिहार कांग्रेस की डूब सकती है लुटिया! अभी से संकेत खराब | Inside Story