Lok Sabha Chunav Nomination: 2024 के 18वीं लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंका जा चुका है. 19 अप्रैल को पहले चरण के चुनाव की वोटिंग होगी. आज गुरुवार को बिहार की चार सीटों के लिए नामांकन की अंतिम तारीख है. पहले चरण में बिहार की चार लोकसभा सीट जमुई, गया, नवादा और औरंगाबाद में चुनाव होना है. औरंगाबाद से बीजेपी के प्रत्याशी ने नामांकन कर दिया है. ऐसे में प्रथम चरण के नामांकन के अंतिम दिन आज एनडीए गठबंधन और इंडिया गठबंधन के कुल सात प्रत्याशी नामांकन करेंगे.


इंडिया गठबंधन से चारों सीट पर आरजेडी ने प्रत्याशी उतारा है. चारों प्रत्याशी आज 11 बजे तक अपने-अपने जिले में नामांकन करने जाएंगे. जमुई से आरजेडी प्रत्याशी अर्चना रविदास, गया से आरजेडी प्रत्याशी कुमार सर्वजीत, नवादा से  श्रवण कुमार कुशवाहा और औरंगाबाद से अभय कुमार कुशवाहा नामांकन करेंगे.


वहीं एनडीए में दो सीट पर बीजेपी ने अपना प्रत्याशी दिया है. औरंगाबाद से बीजेपी के प्रत्याशी सुशील कुमार सिंह ने 25 मार्च को ही नामांकन कर दिया था. नवादा के बीजेपी प्रत्याशी विवेक ठाकुर आज नामांकन करेंगे. वहीं गया सुरक्षित सीट से हम पार्टी के संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी आज नामांकन करेंगे. जमुई से चिराग पासवान के बहनोई लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रत्याशी अरुण भारती भी आज ही नामांकन करेंगे.


नामांकन के दिन ताकत दिखाने के भी आसार


नामांकन में एनडीए प्रत्याशियों की ओर से और इंडिया गठबंधन प्रत्याशियों की ओर से आज ताकत दिखाने के भी आसार हैं. नवादा में बीजेपी के कई बड़े नेता शामिल होने वाले हैं तो चिराग पासवान और जीतन राम मांझी एक-दूसरे के नामांकन में शामिल होने की खबर है. जमुई में अरुण भारती के साथ चिराग पासवान भी शामिल होंगे. जीतन राम मांझी के नामांकन में भी बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं के रहने की संभावना है. नवादा में नामांकन के बाद एक बड़ी सभा भी होने वाली है तो वहीं औरंगाबाद में भी अभय कुशवाहा की नामांकन के बाद बड़ी सभा होगी.


यह भी पढ़ें- सुशील कुमार मोदी बोले- कांग्रेस को औकात बताने में लगे लालू यादव और उद्धव ठाकरे, पवार नाराज