Lok Sabha Nomination: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत बिहार की चार सीट के लिए 70 से अधिक उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. निर्वाचन आयोग की ओर से गुरुवार (28 मार्च) की शाम यह जानकारी दी गई है. जिन चार सीट पर 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होगा उनमें सबसे अधिक 22 उम्मीदवार गया सीट पर हैं जबकि औरंगाबाद में 21, नवादा में 17, और जमुई में 12 प्रत्याशी हैं.


प्रथम चरण के लिए दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की जांच 30 मार्च को होनी है जबकि दो अप्रैल नाम वापसी की अंतिम तिथि है. सभी चार सीट पर प्रदेश में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के बीच सीधा मुकाबला होने की संभावना है.


कहां से किसने किया नामांकन?


एनडीए के उम्मीदवार पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने गया सीट से, विवेक ठाकुर ने नवादा और अरुण भारती ने जमुई से अपना नामांकन दाखिल किया. बिहार में सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के उम्मीदवारों अभय कुशवाहा (औरंगाबाद), अर्चना रविदास (जमुई) और कुमार सर्वजीत (गया) ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया. आरजेडी ‘‘इंडिया’’ गठबंधन में शामिल है.


‘इंडिया’ गठबंधन की ओर से सामूहिक तौर सीट बंटवारे की घोषणा किए बिना ही बिहार में लगभग एक दर्जन सीट पर आरजेडी ने एकतरफा उम्मीदवार उतारकर सबको चौंका दिया है. आरजेडी ने औरंगाबाद सीट पर जेडीयू से आए अभय कुशवाहा को टिकट दिया है. औरंगाबाद से कांग्रेस के पूर्व सांसद निखिल कुमार को चुनावी मैदान में उतारे जाने की चर्चा थी, लेकिन आरजेडी ने कुशवाहा को उम्मीदवार बना दिया. औरंगाबाद से बीजेपी के मौजूदा सांसद सुशील कुमार सिंह ने इस सप्ताह की शुरुआत में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था.


हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रमुख 79 वर्षीय जीतन राम मांझी ने प्रदेश बीजेपी प्रमुख और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जेडीयू के मंत्री श्रवण कुमार और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान की उपस्थिति में गया (सुरक्षित) सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. जमुई के लिए रवाना होने से पहले एनडीए नेताओं ने जनसभा को संबोधित भी किया. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने चिराग पासवान के बहनोई अरुण भारती को जमुई (सुरक्षित) सीट से चुनावी मैदान में उतारा है.


यह भी पढ़ें- Mahagathbandhan Seat Sharing: सीट बंटवारे पर महागठबंधन में बात बनी, तेजस्वी यादव इस फॉर्मूले पर आज करेंगे घोषणा