Lok Sabha Elections 2024: पहले आरक्षण की जिद, फिर BJP नेता का वीडियो वायरल, आज 'धमाका' करेंगे मुकेश सहनी?
Mukesh Sahani Press Conference: मुकेश सहनी आज शाम चार बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं. इसके पहले कहा था कि उनकी यात्रा से दिल्ली की सरकार हिलने लगी है.
![Lok Sabha Elections 2024: पहले आरक्षण की जिद, फिर BJP नेता का वीडियो वायरल, आज 'धमाका' करेंगे मुकेश सहनी? Lok Sabha Elections 2024: Mukesh Sahani Demands Nishad Reservation Viral Video of BJP MLC Hari Sahani What Will Happen today Lok Sabha Elections 2024: पहले आरक्षण की जिद, फिर BJP नेता का वीडियो वायरल, आज 'धमाका' करेंगे मुकेश सहनी?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/24/d7f92afb01fa7d6a8b151495491dd40b1692851383948169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार सरकार (Bihar Government) के पूर्व मंत्री और वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) निषाद समाज के आरक्षण की मांग कर रहे हैं. एक दो बार नहीं बल्कि कई बार कह चुके हैं कि उनके समाज के हित के लिए जब सोचा जाएगा तो वह शर्त मानने को तैयार हैं. बिहार में वो इन दिनों निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा पर निकले हैं. अलग-अलग जिलों में जाकर सभाएं कर रहे हैं. अब आज मुकेश सहनी फिर कुछ बड़ा बयान दे सकते हैं.
वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी आज गुरुवार (24 अगस्त) की शाम चार बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं. हाल ही में बीजेपी एमएलसी हरि सहनी को विधान परिषद का नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है. इसे मुकेश सहनी के काट के रूप में देखा जा रहा है. विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी मिलते ही हरि सहनी वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी की भाषा बोलने लगे थे. मुकेश सहनी ने हरि सहनी का एक वीडियो ट्वीट कर वायरल किया.
हरि सहनी को बधाई भी और उन पर हमला भी
ऐसे में सवाल है कि आगामी लोकसभा चुनाव से पहले निषाद आरक्षण की जिद, फिर हरि सहनी का वीडियो वायरल और अब आज प्रेस कॉन्फ्रेंस से कुछ बड़ी बात तो नहीं कहने वाले हैं? बता दें कि हरि सहनी को विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी मिलते ही मुकेश सहनी ने बधाई दी थी.
मुकेश सहनी ने बधाई देते हुए यह कहा था कि, "निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा" से घबराकर बीजेपी ने आपको ये दायित्व दिया है, यह आप भी भली-भांति जानते हैं, लेकिन साथ में ये भी याद रहे की ये दायित्व जो आपको मिला है, वो निषाद समाज के जागृति की वजह से मिला है. इस बात का ध्यान रहे कि आप ऐसा कुछ न करें जिसके कारण समाज के आरक्षण की लड़ाई खत्म हो क्योंकि आपने ईश्वर एवं अपने पूर्वजों को साक्षी मानकर शपथ ली थी कि विकासशील इंसान पार्टी के हर निर्णय के साथ रहेंगे."
यात्रा में लोगों से कह रहे सहनी- दिल्ली की सरकार हिल गई
मुकेश सहनी ने यह भी कहा है कि उनकी यात्रा से दिल्ली की सरकार हिलने लगी है. समाज को गुमराह करने के लिए षड्यंत्र रचने लगी है, लेकिन उन्हें पता होना चाहिए कि अब निषाद का बेटा न गुमराह होगा, न टूटेगा. मुकेश सहनी ने अपने समाज के लोगों से कहा कि अधिकारी मांगने से नहीं मिलेगा. इसके लिए संघर्ष जरूरी है जिसको लेकर वह संकल्प यात्रा पर निकल चुके हैं.
हरि सहनी से घबरा गई है मुकेश सहनी की पार्टी?
एक तरफ मुकेश सहनी यात्रा कर रहे हैं तो दूसरी ओर पटना में आज वह प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं, ऐसे में कहीं ऐसा तो नहीं कि हरि सहनी को बीजेपी द्वारा आगे किए जाने के बाद वह घबराए हैं? इस पर सहनी की पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति पहले ही कह चुके हैं कि कहां लालू यादव और कहां नवल किशोर यादव, तो ये बात तो वही हो गई कि कहां हरि सहनी और कहां मुकेश सहनी. कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
यह भी पढ़ें- Patna News: बिहार सरकार और राजभवन में खींचतान के बीच बड़ी खबर, CM नीतीश कुमार ने राज्यपाल से की मुलाकात
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)