पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Lok Sabha Elections 2024) ने लोकसभा चुनाव से पहले बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. नीतीश कुमार ने शुक्रवार (11 अगस्त) को दावा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के कई घटक 'भय के कारण' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व वाली बीजेपी के साथ हैं और वे चुनाव के समय पाला बदलेंगे. वहीं पत्रकारों के एक सवाल पर कि क्या उन्हें लगता है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए का ‘‘सफाया’’ होगा इस पर नीतीश कुमार ने कहा बिल्कुल.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'घमंडिया' तंज के बारे में पूछे जाने पर कुमार ने कहा, ‘‘हम सभी ने देश की भलाई के लिए हाथ मिलाया है. उन्हें (भाजपा) पता नहीं है कि कई पार्टियां, जिनका मैं अभी नाम नहीं लूंगा, डर के कारण उनके साथ हैं. चुनाव की घोषणा होने पर वे इस ओर आएंगी.’’


सीएम बोले- सत्र चल रहा है और लोग घूमते रहते हैं


बीजेपी से एक साल पहले नाता तोड़ने वाले नीतीश कुमार ने अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के पहले दो दिनों के दौरान संसद से मोदी की अनुपस्थिति पर भी परोक्ष रूप से कटाक्ष किया. कहा, ‘‘सदन का सत्र चल रहा है और लोग घूमते रहते हैं. ये वो समय नहीं है, जब अटल बिहारी वाजपेयी सत्ता में हुआ करते थे और मैं उनके मंत्रियों में से एक था. हम इसका ध्यान रखते थे कि हम सदन में रहें और कार्यवाही पर ध्यान दें.’’


सीएम नीतीश कुमार ने वाजपेयी को याद करते हुए कहा- ‘‘उनके प्रति मेरे मन में हमेशा अपार सम्मान रहेगा.’’ उन्होंने बीजेपी के मौजूदा नेतृत्व पर 'अन्य प्राथमिकताएं रखने' का आरोप लगाया और बिहार को विशेष दर्जा देने से इनकार करने एवं राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं का श्रेय लेने के कथित प्रयासों की शिकायत की. आरोप लगाया, ‘‘हमने ही हर घर में पाइप से पानी पहुंचाया और हर गांव में बिजली पहुंचाई लेकिन वे इसे अपनी उपलब्धियों के रूप में पेश करना चाहते हैं.’’


यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: बिहार में 40 की 40 सीट जीत जाएगा NDA? दावे पर इशारों में तेजस्वी बता गए विपक्ष का 'प्लान'