पटना: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) को लेकर सभी पार्टियां अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसको लेकर जेडीयू (JDU) भी अभी से पार्टी को मजबूत और रणनीति बनाने में जुट गई है. जेडीयू की ओर से बुधवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी का लिस्ट जारी किया गया है. इसमें ललन सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. मंगनी लाल मंडल को उपाध्यक्ष बनाया गया है. केसी त्यागी को विशेष सलाहकार सह मुख्य प्रवक्ता बनाया गया है. डॉ. आलोक कुमार सुमन को कोषाध्यक्ष बनाया गया है और रामनाथ ठाकुर को महासचिव बनाया गया है. वहीं, पार्टी के सर्वोच्च नेता नीतीश कुमार हैं. इसके अलावा इस लिस्ट में 98 सदस्यों को पद मिला है.


नए लिस्ट में इनको मिला जगह


नीतीश कुमार, ललन सिंह, मंगनी लाल मंडल, के.सी. त्यागी, आलोक कुमार सुमन, रामनाथ ठाकुर, मोहम्मद अली अशरफ फातमी, संजय झा, गिरिधारी यादव,  संतोष कुमार कुशवाह, राम सेवक सिंह, चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, दसई चौधरी, मौलाना गुलाम रसूल बलियावी, आर. पी. मंडल, विजय कुमार मांझी, भगवान सिंह कुशवाह, कहकशां परवीन, रामकुमार शर्मा, राजीब रंजन, धनंजय सिंह, कमर आलम, कपिल हरिश्चंद्र पाटिल, अफाक अहमद खान, सुनील कुमार उर्फ इंजी० सुनील, हर्षवर्द्धन सिंह, राज सिंह मान, विद्या सागर निषाद, रवीन्द्र प्रसाद सिंह, राजीव रंजन प्रसाद, संजय वर्मा, अनूप पटेल, दयानंद राय, संजय कुमार, बशिष्ठ नारायण सिंह, बिजेन्द्र प्रसाद यादव, विजय कुमार चौधरी, अशोक चौधरी, श्रवण कुमार, लेसी सिंह, मदन सहनी, शीला मंडल, जयन्त राज, सुनील कुमार, ज़मा खान, रत्नेश सादा, राम बचन राय, नरेंद्र नारायण यादव, महेश्वर हजारी, हारूण रशीद, हरपाल कौर, ललन कुमार सर्राफ, संजय कुमार सिंह 'गांधी'


ये भी हैं शामिल


रणवीर नंदन, वीरेंद्र सिंह, गुलाम नबी डार, राम बिहारी सिंह, विनोद यादव, सुधा चौधरी, भगवत सिंह राजपूत, कृष्ण वर्मा, शैलेश कुमार, लक्ष्मेश्वर राय, सचू शेट्टी, हाजी अब्दुल नासिर, ज्वेंगा सेब, दिलेश्वर कामैत, दुलाल चंद गोस्वामी, दिनेश चन्द्र यादव, कविता सिंह, अजय कुमार मंडल, कौशलेन्द्र कुमार, महाबली सिंह, अनिल हेगड़े, रूही तागुंग, परेश नाथ, उमेश सिंह कुशवाहा, मातामणि तिवारी, शैलेन्द्र कुमार, जी. एम. शाह (शाहीन), खीरू महतो, सुधीर जी कोल्ला, महिमा पटेल, के. पी. मोहम्मद सद्दीक, सूरज जयसवाल, बीरेन सिंह, शशांक राव, रॉबिनस टी. संगमा, सेनचुमो (एनएसएन) लोथा, चित्तरंजन मोहंती, आर. अरुमुगम, मालविन्द्र सिंह टेडी, नेयली मणि, पुरुषोत्तम रेड्डी, सत्येन्द्र पटेल, अमिताभ दत्ता.


ये भी पढे़ं: Lok Sabha Election 2024: 'इंडिया' गठबंधन से राहुल गांधी या नीतीश कुमार होंगे PM कैंडिडेट? JDU का आया बड़ा बयान