पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) विपक्षी एकता की मजबूती और सबको एकजुट करने के लिए पहल कर रहे हैं. लगातार अलग-अलग राज्यों में उनका दौरा हो रहा है. आज बुधवार (10 मई) को नीतीश कुमार झारखंड जाएंगे. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से उनकी मुलाकात होने वाली है. 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी दलों को एक साथ लाने की कोशिश में जुटे हैं.
बिहार के मुख्यमंत्री कार्यालय से झारखंड सरकार को जानकारी दी गई है कि नीतीश कुमार बुधवार को जाने वाले हैं. पटना से करीब तीन बजे नीतीश कुमार निकलेंगे. इस मुलाकात के बाद बुधवार शाम सात बजे ही नीतीश कुमार पटना लौट आएंगे. नीतीश कुमार और हेमंत सोरेन के बीच करीब एक घंटे बातचीत होगी. इसके पहले जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने हेमंत सोरेन से मुलाकात की थी और अब सीएम नीतीश कुमार जा रहे हैं. माना जा रहा है कि विपक्षी एकता को लेकर इस मुलाकात में बातचीत होने वाली है.
कल ही नवीन पटनायक से मिले थे सीएम नीतीश
सीएम नीतीश कुमार मंगलवार (9 मई) को ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक से भुवनेश्वर में मिले थे. इस मुलाकात के पीछे भी विपक्षी एकता देखी जा रही थी लेकिन मुलाकात के बाद दोनों नेताओं ने कहा कि किसी गठबंधन को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है.
ममता बनर्जी और अखिलेश से भी मिल चुके हैं नीतीश
नीतीश कुमार का दौरा लगातार जारी है. नवीन पटनायक से पहले उन्होंने कुछ दिनों पहले ही बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की थी. उसी दिन वो यूपी चले गए थे. वहां अखिलेश यादव से वह मिले थे. मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने पीसी कर विपक्षी एकता की मजबूती का संदेश दिया था.
नीतीश कुमार मुंबई भी जाने वाले हैं. वहां उद्धव ठाकरे और शरद पवार से मुलाकात होने वाली है. अभी हाल ही में विपक्षी एकता की मुहिम पर नीतीश कुमार का संदेश लेकर पिछले दिनों विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने भी शरद पवार और उद्धव ठाकरे से भेंट की थी. अब नीतीश कुमार खुद जाने वाले हैं.
यह भी पढे़ं- Mission 2024: विपक्षी एकता को लेकर नवीन पटनायक से मिले नीतीश कुमार, जानें ओडिशा और बिहार के CM ने क्या कहा