सुपौल: जीतन राम मांझी के बेटे संतोष मांझी के इस्तीफे से सियासी हलचल तेज गई है. इस मामले में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव का बयान सामने आया है. सुपौल के छातापुर पहुंचे जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने मंगलवार को संतोष मांझी के इस्तीफे पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि बड़ी मछली, छोटी मछली को निगलना चाहती है.


उन्होंने कहा कि संतोष मांझी ने अपनी पार्टी की साख को बचाने के लिए ऐसा कदम उठाया, खासकर चुनाव के समय में छोटी पार्टी इस तरह की 'सौदेबाजी' करती है. चुनाव में महज 9 महीने बाकी हैं. अब इधर से उधर जाने का खेल चलता रहेगा. उन्होंने आरोप लगाया कि संतोष मांझी के इस्तीफे में बीजेपी का हाथ है. उन्होंने कहा कि बीजेपी पैसे का खेल खेलती है.


पप्पू यादव ने बताया कैसे मजबूत होगा महागठबंधन?


पप्पू यादव ने कहा कि छोटे-छोटे दलों की विचारधारा का सम्मान करने से महागठबंधन भी मजबूत होगा. मैं भी चाहता हूं कि जो विपक्ष की एकता है वो मजबूत हो. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और लालू यादव को चाहिए कि वो सबका भरोसा जीतें, सबको साथ लेकर चलें, देश की डेमोक्रेसी को बचाने का प्रयास करना चाहिए, हमें झुककर भी सबको साथ लेकर चलना चाहिए. सब कुछ के पीछे कारण होता है उनकी भी कुछ डिमांड होगाी, दो सीट, तीन सीट की मांग होगी. पप्पू यादव ने कहा कि विपक्ष की एकता को मजबूत करने के लिए इन सब चीजों पर ध्यान देना चाहिए. 


पप्पू यादव ने जीतन राम मांझी को दी नसीहत


पप्पू यादव ने जीतन राम मांझी को भी नसीहत देते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने जो उनको सम्मान दिया वो नहीं भूलना चाहिए, जिस तरह से उनका सम्मान नीतीश कुमार के मन में पहले था उसी तरह का सम्मान आगे भी बना रहे नीतीश कुमार को इसका ख्याल रखना चाहिए. उन्होंने जीतन राम मांझी से अपील करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने आपको सीएम बनाया था और नीतीश कुमार के मन में आपके लिए सम्मान रहा है, इसलिए मैं उम्मीद करता हूं नीतीश कुमार के साथ रहने का जो संकल्प जीतन राम मांझी का था वो आगे भी रहे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने जीतन मांझी का सम्मान रखा है मुझे लगता है आगे भी रखेंगे. 


बता दें कि सुपौल के छातापुर में पिछले दिनों एक युवक की हत्या हो गई थी. मंगलवार को देर शाम पप्पू यादव शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंचे थे, जहां परिवार से मिलकर हत्याकांड की निंदा की साथ ही उन्होंने कहा कि मैं प्रशासन से मांग करूंगा कि जो भी आरोपी हैं उनकी जल्द गिरफ्तारी हो पीड़ित परिवार को सुरक्षा मिले.


इसे भी पढ़ें: Bihar Weather Update: पटना समेत इन 10 जिलों में भीषण गर्मी के साथ हीट वेव की चेतावनी, जानें किन-किन जिलों में होगी बारिश?