Bihar News: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर तंज कसते हुए कहा कि 'पलटूराम' की राजनीति का अंतिम समय आ गया है. विधानसभा चुनाव आते-आते जेडीयू का अस्तित्व नहीं बचेगा. दरअसल, बिहार में सत्तारूढ़ गठबंधन जेडीयू और आरजेडी के बीच तनाव की खबर आ रही है. हालांकि इस बीच डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और उनके पिता आरजेडी चीफ लालू यादव ने नीतीश कुमार से मुलाकात की है. 


उधर, प्रशांत किशोर ने कहा कि जब तक बिहार में नीतीश कुमार हैं तब तक चर्चा, अफवाह और कुछ नया होने की संभावना ये हमेशा चलती रहेगी. क्योंकि उस आदमी को खुद ही नहीं मालूम है कि उसको करना क्या है. प्रशांत किशोर ने कहा, ''बिहार के नजरिए से मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि नीतीश कुमार के इस तरह के पलटूराम राजनीति का करीब-करीब अंतिम समय आ गया है, उनकी राजनीति का ये अंतिम दौर चल रहा है. दो, चार, पांच महीना जितना चलता है चल लें.''


लोकसभा चुनाव के बाद जेडीयू का विघटन होगा शुरू
प्रशांत किशोर ने आगे कहा, '' लोकसभा चुनाव के बाद नीतीश कुमार और उनके दल का औपचारिक तौर पर विघटन शुरू हो जाएगा. अगला विधानसभा चुनाव आते-आते जेडीयू का कोई अस्तित्व आज के स्वरूप में नहीं बचेगा.'' प्रशांत किशोर ने जन सुराज पदयात्रा निकाली है. उन्होंने बेगूसराय के बरौनी ब्लॉक में कुल 11.2 किलोमीटर तक की पदयात्रा की. वह हामोडीह, नीनगा, बलवारा, मैदा बाभनगामा, साहुरी तक गए. इस दौरान कई जगहों पर रुककर जनसंवाद किया और लोगों को वोट की ताकत का एहसास दिलाया.


प्रशांत ने बताया, क्यों है बिहार में अच्छे नेताओं की कमी
पदयात्रा के दौरान हाला ही उन्होंने आम लोगों से संवाद में बताया था कि बिहार में अच्छे नेताओं की क्यों कमी है. प्रशांत ने कहा था कि यहां अगर कोई पढ़ा लिखा समझदार आदमी राजनीति में आ जाए तो आप और हम घर में बैठकर उस पर हंसते हैं. ये तो अंग्रेजी बोलता है तो यह क्या बिहार में चलेंगे. जो लोग शर्ट के ऊपर गंजी पहन ले वही जमीनी नेता है. वही गाली-गलौज करता है उसी को हम जमीनी नेता मान लेते हैं, यह मजबूत नेता है. यही बिहार का कल्याण करेगा.


ये भी पढ़ें- Bihar Politics: महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर हलचल तेज! CM नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे लालू और तेजस्वी यादव