पटना: विपक्षी दलों की पटना में 23 जून को होने वाली बैठक को लेकर सियासी गलियारों में हलचल तेज है. दावा किया जा रहा है कि इस बैठक में विपक्षी दलों के प्रतिनिधि और राज्यों के सीएम शामिल होंगे. इस संबंध में रविवार को बिहार कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि 23 जून को पटना में होने वाली विपक्षी एकता की बैठक में कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और वेणु गोपाल शामिल होंगे. 


उन्होंने कहा कि पटना में राहुल गांधी का रोड शो भी होगा. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पटना पहुंचने पर ऐतिहासिक स्वागत होगा. राहुल गांधी पटना एयरपोर्ट से सीधे प्रदेश कार्यालय आएंगे. सुबह 10 बजे कांग्रेस प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे. उन्होंने बताया कि विपक्षी दलों की बैठक मुख्यमंत्री आवास पर संभावित है. 


23 जून के बाद फिर होगा कैबिनेट का विस्तार


कैबिनेट विस्तार को लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा 23 जून के बाद कैबिनेट का विस्तार होगा. कांग्रेस के कोटे से दो मंत्री बनाए जाएंगे. वहीं जीतन मांझी के बेटे संतोष सुमन द्वारा नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा देने के बाद बीते 16 जून को नीतीश कैबिनेट का विस्तार किया गया और रत्नेश सदा ने मंत्री पद की शपथ ली. संतोष सुमन के इस्तीफे के बाद से सियासी गलियारे में हलचल तेज है. इसे नीतीश कुमार के महागठबंधन को एकजुट करने के प्रयासों पर झटका बताया गया है.


जीतन राम मांझी ने बीते दिनों गया स्थित सर्किट हाउस में सीएम नीतीश पर जमकर निशाना साधा. मांझी ने कहा कि हमारे सभी विधायकों के सामने यह बात कही गई थी कि दुकान बंद कीजिए नहीं तो बाहर जाइए. समस्याओं को सुनने वाले नहीं थे. इसके बाद 13 जून को संतोष कुमार सुमन ने इस्तीफा दिया.


इसे भी पढ़ें: Nawada Murder: नवादा में पुलिस की मुखबिरी करने के आरोप में युवक की चाकू घोंपकर हत्या, भतीजी ने बताई पूरी कहानी