(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha Elections 2024: सासाराम में राजनाथ सिंह ने भरी हुंकार, कहा- बिहार का सम्राट मिल गया
Sasaram News: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बीजेपी के 9 साल बेमिसाल कार्यक्रम में भाग लेने सासाराम पहुंचे, जहां उन्होंने दावा किया कि बिहार में बीजेपी की सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता.
सासाराम: सासाराम में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के 9 साल बेमिसाल कार्यक्रम में भाग लेने देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जिस तरह दुल्हन के पांव घर में पड़ते ही लोगों को समझ में आ जाता है कि घर-परिवार का भविष्य कैसा है? ठीक उसी तरह प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने जब से बिहार की बागडोर को संभाला है, तब से ऐसा लगने लगा है कि बिहार की बीजेपी को उसका सम्राट मिल गया है और बीजेपी का यह सम्राट बिहार के जन-जन पर राज करेगा. ऐसा उन्हें पूर्ण विश्वास है.
इशारों-इशारों में सम्राट चौधरी के नेतृत्व की घोषणा कर दी
राजनाथ सिंह ने इशारों-इशारों में सम्राट चौधरी के नेतृत्व की घोषणा कर दी. उन्होंने कहा कि पांव से लेकर सिर तक देखने के बाद उनके हृदय में ऐसा लग रहा है कि बिहार का सम्राट मिल गया है. उन्होंने दावा किया कि सम्राट चौधरी के नेतृत्व में बिहार में बीजेपी की पूर्ण बहुमत से सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता. उन्होंने सासाराम के जमुहार में स्थित देव मंगल सभागार में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की.
केंद्र सरकार के 9 साल पूरा होने पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी भी उपस्थित हुए. साथ ही बीजेपी सांसद छेदी पासवान, सुशील सिंह, विधान परिषद निवेदिता सिंह, संतोष सिंह आदि भी उपस्थित हुए.
नीतीश कुमार पर बरसे सम्राट चौधरी
भारतीय जनता पार्टी के 9 साल बेमिसाल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार बिहार के लिए हानिकारक हो गए हैं. उनका एक-एक घंटा सीएम बने रहना बिहार के लिए खतरनाक है. उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के विकास एवं युवाओं के लिए सीएम नीतीश कुमार का मुख्यमंत्री रहना अब ठीक नहीं है. एक- एक घंटा बिहार पर भारी पड़ रहा है.
बता दें कि जमुहार के देव मंगल सभागार में आयोजित बीजेपी कार्यकर्ताओं के इस कार्यक्रम में उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर जोरदार हमला किया एवं उन्हें बिहार के लिए हानिकारक बता दिया.
इसे भी पढ़ें: Bihar Bridge Collapse: विजय सिन्हा का बड़ा आरोप, बोले- 'एसपी सिंगला कंपनी को बचाने में लगी है सरकार, सीबीआई जांच से क्यों...'