पटना: जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव का वक्त नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे बयानबाजी भी तेज होती जा रही है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को महागठबंधन के नेता पीएम पद के लिए सारे गुण देखते हैं. कई बार नीतीश कुमार के समर्थन में नारा लग चुका है. हालांकि नीतीश कुमार यह कह चुके हैं कि उनकी कोई इच्छा नहीं है. अब शुक्रवार (29 सितंबर) को एक बार फिर आरजेडी नेता ने बयान दिया है कि अगला पीएम बिहार से हो, नीतीश कुमार में पीएम बनने के सारे गुण हैं. नीतीश पीएम बनें आरजेडी यह चाहती है.
आरजेडी के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि हर बिहारी चाहता है नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनें. पहले राष्ट्रपति देश के बिहार से ही बने थे. अब पीएम भी बिहार से बने. यह आरजेडी समेत पूरा बिहार चाहता है. बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश गुरुवार की शाम फुलवारी शरीफ दरगाह पहुंचे थे. मौलवी ने उनके पीएम बनने की दुआ मांगी थी. इस पर मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि यह बहुत अच्छी बात है. पूरा बिहार यह चाहता है.
क्या नीतीश कुमार एनडीए में जा रहे?
वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह फिर से पलटी मार सकते हैं. इस पर मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि नीतीश कुमार एनडीए में नहीं जा रहे. डर से बीजेपी अफवाह उड़वा रही है.
मोतिहारी में हुई घटना को देख रही पार्टी
मोतिहारी में गुरुवार को आरजेडी के सम्मेलन में कुर्सी चली थी और मारपीट हुई थी. दो नेताओं के समर्थकों के बीच यह झड़प हुई थी. कार्यक्रम के मंच पर आगे बैठने को लेकर विवाद हुआ था जिसके चलते मारपीट की नौबत आ गई. इस पर मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जो हुआ उसकी जांच होगी. किस परिस्थिति में यह नौबत आ गई, यह पार्टी देख रही है. उस हिसाब से निर्णय होगा.
यह भी पढ़ें- Nitish Kumar: 'जो खिदमत बिहारवासियों को मिली वो देश को मिले', CM नीतीश पहुंचे दरगाह, मांगी गई PM बनने की दुआ