पटना: 2024 के लोकसभा चुनाव में महागठबंधन के बीच सीटों का बंटवारा कैसे होगा इसका सबको इंतजार है. उम्मीद है इसी महीने में तस्वीरें साफ हो जाएंगी. एक तरफ इसको लेकर बीजेपी और एनडीए के नेता बयानबाजी कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर आरजेडी के नेताओं ने ही ऐसे बयान दिए हैं जिससे सवाल उठ रहा है कि क्या सीटों को लेकर महागठबंधन के बीच उलझा पेंच सुलझ गया? क्या महागठबंधन में सचमुच सीटों के बंटवारे पर अंदर ही अंदर सब कुछ तय हो गया है?


इस तरह के सवाल इसलिए क्योंकि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और पार्टी के विधायक भाई वीरेंद्र के बयान से तो ऐसा ही लग रहा है. दोनों नेताओं ने मकर संक्रांति के दिन सोमवार को इससे संबंधित ऐसा ही कुछ बयान दिया है जिससे यह संकेत मिल रहे हैं कि शायद अंदर सब कुछ सेट होने की तैयारी में है और बहुत जल्द यह मीडिया के साथ-साथ अन्य लोगों के सामने भी आ जाएगा.


तेजस्वी बोले- 'हो सकता है सब फैसला हो गया हो'


मकर संक्रांति पर चूड़ा-दही के भोज के बाद तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बात की. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार नाराज नहीं हैं. इस दौरान सीटों के बंटवारे को लेकर जब सवाल किया गया तो तेजस्वी ने गोलमोल जवाब दिया लेकिन बयान ऐसा दिया कि जैसे महागठबंधन में सब कुछ तय हो गया है. तेजस्वी ने कहा कि बिहार में सब हो गया है या नहीं हुआ है इसकी जानकारी हो सकता है आप लोगों (मीडिया) को न हो. हो सकता है सब फैसला हो गया हो.


विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा- 'सब तय हो गया…'


सोमवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान भाई वीरेंद्र ने सीटों के बंटवारे पर बयान दिया. कांग्रेस 11 सीट मांग रही है. वामपंथी पार्टी पांच सीट मांग रही है. इस पर भाई वीरेंद्र ने कहा कि मांगना काम है. हर दल के लोग मांगते हैं. मांगने से नहीं मिलता है. शीर्ष नेतृत्व तय कर चुके हैं. गुप्त रूप से रखा गया है. इस सवाल पर कि क्या सीट बंटवारा हो गया है? इस पर भाई वीरेंद्र ने कहा कि एकदम सब तय हो गया है.


बता दें कि बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं. आरजेडी के साथ महागठबंधन में शामिल जेडीयू, कांग्रेस, सीपीआई, सीपीआईएमएल सबकी अपनी-अपनी मांग है. कांग्रेस कह रही है कि उसे 9 से 10 सीटें चाहिए. जेडीयू ने साफ कह दिया कि जिन 16 सीटों पर अभी उनके सांसद हैं वह उसे नहीं छोड़ेगी. ऐसे में अब फैसला होने के बाद ही देखना होगा कि महागठबंधन में सीटों का किस तरह बंटवारा किया गया है.


यह भी पढ़ें- Bihar News: CM नीतीश राबड़ी आवास में पीछे से क्यों गए? JDU ने बताया 'कारण', अशोक चौधरी ने समझाया माजरा