Bihar News: बिहार के सत्ता से बाहर होकर विपक्षी पार्टी बनी आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने लोकसभा चुनाव से पहले आम लोगों से संपर्क साधने का मन बना लिया है. इसी के तहत उन्होंने जन विश्वास यात्रा (Jan Vishwas Yatra) निकालने का फैसला किया है. यह यात्रा 20 फरवरी को शुरू होगी और 29 फरवरी को समाप्त होगी. वह 20 फरवरी को पटना से मुजफ्फरपुर के लिए निकलेंगे. आखिरी दिन वह जमुई होते हुए पटना में अपनी यात्रा समाप्त करेंगे. इस 10 दिन की अवधि में वह बिहार के सभी 39 जिलों का दौरा करेंगे.
20 फरवरी को यह यात्रा मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और शिवहर जाएगी. तेजस्वी यादव मोतिहारी में रात्रि विश्राम करेंगे. इसके बाद 21 फरवरी को वह मोतिहारी, बेतिया और गोपालगंज का दौरा कर फिर रात में सीवान में रुकेंगे. 22 फरवरी को जन विश्वास यात्रा सीवान, छपना और आरा में रहेगी और फिर बक्सर में रात में ठहरावा होगा. 23 फरवरी को यह यात्रा बक्सर, रोहतास और औरंगाबाद में आयोजित होगी और फिर गया में तेजस्वी यादव रात में ठहरेंगे.
24 से 26 के बीच इन जिलों का दौरा करेंगे
अगले दिन 24 फरवरी को तेजस्वी गया, नवादा, नालंदा और जहानाबाद की यात्रा करेंगे और रात में पटना में रुकेंगे. 25 फरवरी को पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी में से यह यात्रा करेंगे. रात में वह सुपौल में रुकेंगे. फिर 26 फरवरी को सुपौल से ही यात्रा की शुरुआत करेंगे और वह अररिया, पूर्णियां और मधेपुरा से गुजरेंगे.
आखिरी तीन दिन यहां से गुजरेगी यात्रा
27 फरवरी को जन विश्वास यात्रा सहरसा से शुरू होगी और खगड़िया, मुंगेर और बेगुसराय से गुजरते हुए पटना वापस लौटेगी. फिर अगले दिन 28 फरवरी की रात पटना से ट्रेन के जरिए कटिहार के लिए निकलेगी, इसके बाद 29 फरवरी को कटरियार से भागलपुर, बांका और जमुई जाएगी. उसी रात पटना वापस लौट जाएगी.
ये भी पढ़ें- Bihar News: CPIML के विधायक मनोज मंजिल की विधानसभा सदस्यता रद्द, हत्या मामले में कोर्ट ने सुनाई थी सजा