पटना: जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) के बयान पर हमला बोलते हुए बीजेपी के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल (BJP Prem Ranjan Patel) ने 23 जून को होने वाली विपक्षी एकता की बैठक पर निशाना साधा है. रविवार (11 जून) को एक तरफ ललन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पीएम पद के उम्मीदवार नहीं हैं. यह तो शरद पवार बोल चुके हैं कि लोकसभा चुनाव से पहले पीएम उम्मीदवार घोषित नहीं होगा. इस पर प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि विपक्षी दल में पीएम पद की उम्मीदवारी को लेकर एक अनार 100 बीमार जैसी स्थिति है.


बीजेपी ने बताया विपक्षी एकता की बैठक में क्या होगा


विपक्षी एकता की बैठक में क्या कुछ होगा यह तो कार्यक्रम के बाद पता चलेगा लेकिन प्रेम रंजन पटेल ने सीधा कहा कि सबकी अपनी-अपनी महत्वाकांक्षा है. विपक्ष के सभी नेताओं को पीएम बनना है. विपक्षी दलों में नेतृत्व कौन करेगा इसको लेकर झगड़ा होगा. कोई किसी को नेता नहीं मानेगा.


प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि विपक्ष एकजुट होकर भी नरेंद्र मोदी को नहीं रोक पाएगा. 23 जून को पटना में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक का कोई नतीजा नहीं निकलेगा. बता दें कि ललन सिंह ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इसके बाद जाकर बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने बयान दिया है.


ललन सिंह ने पीसी में क्या कहा है?


रविवार को जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पीसी कर कहा कि नीतीश पीएम पद के उम्मीदवार नहीं हैं. नीतीश बीजेपी मुक्त भारत बनाने के लिए आगे बढ़ रहे हैं. विपक्ष को एकजुट करना चाहते हैं. जब सरकार बनेगी तो सभी दल मिलकर तय करेंगे कि पीएम कौन होगा. बता दें कि जेडीयू कार्यकर्ता रविवार को पार्टी दफ्तर में नारा लगा रहे थे कि देश का पीएम कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो, तब ललन ने यह बात कही.


यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: 'प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं नीतीश कुमार', विपक्षी एकता पर ललन सिंह का बड़ा बयान