कटिहार: 2024 में होने वाले लोकसभा के चुनाव को लेकर राजनीति पूरी तरह तेज हो गई है. बिहार में कांग्रेस (Congress) अपनी जमीन को मजबूत करने में जुट गई है. रविवार (6 अगस्त) को कटिहार में कांग्रेस की ओर से अनुमंडलीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. इस कार्यशाला में मुख्य रूप से कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर (Tariq Anwar) मौजूद रहे.


इस कार्यशाला के दौरान कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने सीधा मोदी सरकार पर हमला किया और राहुल गांधी के कमबैक पर बड़ी बात कही. उन्होंने बताया कि इससे सीएम नीतीश कुमार कहीं से कमजोर नहीं होंगे. राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से इंसाफ मिला है. उनके खिलाफ बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी का एक षड्यंत्र था कि राहुल गांधी को देश की राजनीति से दरकिनार कर दिया जाय. न्यायालय से मिली सजा में आठ साल तक उनको अलग रखने का प्रयास था, लेकिन उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी.


बीजेपी को चुकानी पड़ेगी षड्यंत्र की कीमत


तारिक अनवर ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने इंसाफ किया है. इससे कांग्रेस के आम कार्यकर्ताओं का मनोबल ऊंचा हुआ है. षड्यंत्र की कीमत भारतीय जनता पार्टी को आने वाले समय में चुकानी पड़ेगी. तारिक अनवर यहीं नहीं रुके उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को झूठा करार देते हुए यह भी कहा कि गरीब, किसान और नौजवानों के लिए किए गए वादों का क्या हुआ? जब देश का प्रधानमंत्री झूठ बोलने लगे तो इस देश का भविष्य क्या हो सकता है?


बता दें कि मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद लगातार कांग्रेस नेता बीजेपी पर हमलावर हैं. वहीं दूसरी ओर सियासी गलियारे में इसकी चर्चा है कि राहुल की वापसी से सीएम नीतीश कुमार कमजोर होंगे. हालांकि 2024 के मिशन में विपक्ष कैसे एकजुट होता है यह देखने वाली बात होगी.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: राहुल गांधी और लालू यादव की मुलाकात के बाद बिहार में होगा खेला? RCP Singh ने बताया CM नीतीश का फ्यूचर