Bihar Politics: आरजेडी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने पटना में रविवार (03 मार्च) को जन विश्वास रैली (Jan Vishwas Rally) में अपनी पार्टी का मतलब बताया. तेजस्वी ने कहा कि आर का मतलब राइट, जे का मतलब जॉब और डी का मतलब डेवलपमेंट है. इसको लेकर अब जेडीयू (JDU) ने निशाना साधा है और अपने तरीके से आरजेडी का अर्थ बताया है. पूर्व मंत्री नीरज कुमार (JDU Neeraj Kumar) ने इसको लेकर एक वीडियो भी जारी किया है. 


नीरज कुमार ने एक्स पर रविवार की शाम वीडियो पोस्ट करते हुए बयान जारी किया और तंज कसते हुए आरजेडी का मतलब बताया. कहा, ''तेजस्वी यादव जी महागठबंधन के घटक दल के बीच अपने पिता के किए गए राजनीतिक पाप से छुटकारा चाहते हैं. आपने कहा कि माई बाप (MY-BAAP) की पार्टी है. आरजेडी का फुलफॉर्म क्या है आर- राइट फॉर गुंडागर्दी, जे- जॉब फॉर लैड, डी- डेवलपमेंट ऑफ फैमिली. यही है माई-बाप की पार्टी, स्वाभाविक है जैसा अन्न खाए हैं वैसा ही चाह रहे थे. चाचा नीतिश कुमार ने कहा कि जैसे आपके पिता को सलटाया था. आपको भी 17 महीने में सलटा करके सत्ता से बाहर कर दिया.''







तेजस्वी ने समझाया MY-BAAP का मतलब


तेजस्वी यादव ने रैली में कहा कि पीएम मोदी चाहे जो भी कहते रहें लेकिन आरजेडी का मतलब आपका अधिकार, आपके लिए नौकरी और राज्य का विकास है. हमारी पार्टी आपके विकास के लिए हमेशा लड़ती रहेगी. इस दौरान तेजस्वी ने कहा कि आरजेडी केवल मुस्लिम-यादव की पार्टी नहीं बल्कि बहुजन, अगड़े, आधी आबादी और गरीब को भी साथ लेकर चलती है.


जेडीयू ने जहां आरजेडी के नए मतलब को लेकर निशाना साधा तो एनडीए की घटक हम ने  तेजस्वी के MY-BAAP समीकरण को लेकर उनकी खिंचाई की. हम के नेता जीतन राम मांझी ने कहा कि तेजस्वी भाई-भौजाई और बहन-बहनोई की पार्टी बना लें लेकिन उनको सीट नहीं मिलने वाली है.


ये भी पढ़ेंJan Vishwas Rally Patna: '120 हटाओ, देश बचाओ', जन विश्वास रैली में अखिलेश यादव ने BJP की हार का दिया मंत्र