(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar Elections 2024: तीसरे चरण में बिहार की पांच सीटों पर हुए चुनाव के बीच कहां क्या हुआ? एक क्लिक में जानें सबकुछ
Bihar Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting: तीसरे चरण में भी बिहार में मतदान हुआ. पांच सीटों पर हुए मतदान के दौरान छिटपुट घटनाएं के अलावे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, शांतिपूर्ण संपन्न हो गया.
Bihar Lok Sabha Elections 2024: बिहार में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान आज (07 अप्रैल) समाप्त हो गया. सुबह 7 बजे से झंझारपुर, सुपौल, अररिया ,मधेपुरा और खगड़िया में शाम 6 बजे तक वोटिंग हुई. कुछ मतदान केंद्र के समय में बदलाव भी रहा. सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. दूसरे चरण के लिहाज से तीसरे चरण के चुनाव में 1.42% ज्यादा मतदान हुआ है. इस बार कुल 60% वोटिंग हुई है. वहीं, 2019 के तीसरे फेज में 61.22% मतदान हुआ था.
क्या रहा वोटिंग प्रतिशत?
तीसरे चरण के मतदान में सबसे ज्यादा वोटिंग अररिया में 62.80 फीसद हुआ. वहीं, साल 2019 में 64.78% मतदान हुए थे. सुपौल में 62.40 फीसद मतदान हुए. जबकि 2019 में 65.70 मतदान हुआ था. मधेपुरा में 61.00 वोटिंग हुई, जबकि साल 2019 में 60.86%मतदान हुआ था. खगरिया में 58.20 % मतदान हुए. यहां 2019 में 57.68% वोट डाले गए थे. सबसे कम वोटिंग झंझारपुर में हुई. कुल 55.50% मत किए गए. 2019 में इस लोकसभा क्षेत्र में 57.24% मतदान हुए थे. राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से यह आंकड़ा जारी किया गया है.
वोट का बहिष्कार
दूसरे चरण में कुल 9848 मतदान केंद्र बनाए गए थे. इन मतदान केंद्रों में से कुल 09 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने विकास से जुड़े कई मुद्दों को लेकर वोट का बहिष्कार किया. वहीं, तीसरे चरण के मतदान के दौरान प्रशासन भी मुस्तैद रहा. पांच संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में 3.75 करोड़ रुपये की शराब पकड़ी गई. फ्लाइंग स्क्वायड, एसएसटी, उत्पाद विभाग और स्थानीय पुलिस ने 1,40,565 लीटर शराब जब्त किए.
वोटिंग के लिए खास तैयारी
तीसरे फेज के निर्वाचन में कुल 12,225 कंट्रोल यूनिट बनाए गए थे. कई यूनिट को रिजर्व में भी रखा गया था. 12,179 बैलट यूनिट और 13,323 वीवीपैट का उपयोग इस चुनाव को सफल बनाने में प्रयोग किए गए हैं. वोटिंग के दौरान कई यूनिट में गड़बड़ी हुई. कुल 57 कंट्रोल यूनिट, 40 बैलट यूनिट और 71 वीवीपैट को मॉक पोल के दौरान बदला गया. वहीं, 18 कंट्रोल यूनिट और 18 बैलट यूनिट के साथ 96 वीवीपैट मॉक पोल के बाद बदला गया.
एयर एम्बुलेंस की व्यवस्था
गर्मी और बुजुर्ग के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए फर्स्ट एड के साथ साथ आपातकाल स्थिति के लिए सभी केंद्रों पर एक-एक एयर एंबुलेंस का प्रबंध किया गया था. तीसरे चरण के चुनाव में कुल 54 प्रत्याशी मैदान में थे. इनके किस्मत का फैसला 98,60,397 सामान्य निर्वाचकों के हाथों में था, जिनमें 47,30,602 महिलाएं और 51,29,473 पुरुष वोटर थे. वहीं, थर्ड जेंडर की संख्या 322 थी.
होम गार्ड जवान की गई जान
अररिया में पलासी प्रखंड अंतर्गत उत्कृमित मध्य विधायल, पचैली में वोटिंग के दौरान ड्यूटी में तैनात होम गार्ड जवान महेंद्र शाह का निधन हो गया. हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों सौंप दिया गया. अनुग्रह अनुदान के भुगतान के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं, सुपौल जिला में 41 निर्मली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 158 के पीठासीन अधिकारी कौशलेंद्र कुमार की भी हार्ट अटैक से जान चली गई. उनके पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.
बता दें कि सुबह 7 बजे से शुरू हुए मतदान के बीच आज कुल 39 शिकायतें दर्ज की गईं. सभी प्राप्त हुई शिकायतों का ससमय निष्पादन किया गया.
ये भी पढे़ं: Lalu Yadav: मुसलमानों को आरक्षण देने के बयान से कुछ ही घंटों में पलटे लालू यादव, अब दी सफाई