Bihar Lok Sabha Elections: बिहार के हाजीपुर में आरजेडी नेता खुलेआम इफ्तार पार्टी का आयोजन कर रहे हैं. दरअसल, यह पूरा मामला हाजीपुर लोकसभा सीट के मनहार विधानसभा क्षेत्र का है. बीते 7 अप्रैल की रात्रि में राष्ट्रीय जनता दल के प्रधान महासचिव संजय कुमार राय और महनार विधानसभा के युवा के प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में रामशरण राय महाविद्यालय के परिसर में बड़े धूमधाम से दावत-ए-इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था, जिसमें हजारों संख्या लोग पहुंचे थे. आचार संहिता का उल्लंघन किया गया. वहीं, इसका वीडियो सामने आने के बाद अब पुलिस एक्शन में दिख रही है.


इफ्तार पार्टी के नाम पर राजनीतिक कार्यक्रम


लोकसभा चुनाव के ऐलान होने के बाद ही पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू है, जिसमें किसी तरह का राजनीतिक कार्यक्रम करने से पहले प्रशासन से परमिशन लेना अनिवार्य होता है, लेकिन, हाजीपुर में आरजेडी नेताओं ने इफ्तार पार्टी के नाम पर राजनीतिक कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में आरजेडी प्रत्याशी शिवचंद्र राम को बुलाया गया था, जिसमें उन्होंने लोगों को संबोधित भी किया.


इफ्तार पार्टी के नाम पर राजनीति कार्यक्रम का वीडियो और फोटो सामने आने के बाद स्थानीय पुलिस और अंचलाधिकारी ने इसकी जांच की. इफ्तार पार्टी के आयोजनकर्ता आरजेडी के प्रधान महासचिव संजय कुमार राम प्रखंड युवा अध्यक्ष मनोज कुमार के ऊपर स्थानीय महनार थाना में आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है.


प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है- एसपी


हालांकि, इस मामले में वैशाली के एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि महनार थाना क्षेत्र में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था, जिसमें राजनीतिक पोस्टर बैनर लगाकर इफ्तार पार्टी के नाम पर राजनीति कार्यक्रम किया गया है. इस मामले में जांच कर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.


ये भी पढ़ें: Viral Video: मनीष कश्यप को महिलाओं ने दूध से कराया स्नान, चुनाव लड़ने को लेकर सस्पेंस खत्म!