Lok Sabha Speaker: लोकसभा स्पीकर के पद को लेकर जंग छिड़ गई है. बुधवार (26 जून) को लोकसभा स्पीकर का चुनाव होना है. लोकसभा स्पीकर पद को लेकर सहमति न बन पाने के बाद विपक्ष ने अपने उम्मीदवार का एलान कर दिया है. के सुरेश विपक्ष के स्पीकर पद के उम्मीदवार होंगे. उधर, एनडीए की ओर से लोकसभा स्पीकर पद के लिए ओम बिरला ने नामांकन दाखिल कर दिया है. इस पूरे मामले में अब बीजेपी सांसद संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) ने इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) को निशाने पर लिया है.


संजय जायसवाल ने कहा, "हम सर्वसमत्ति चाहते थे. आज भी इंडिया गठबंधन के किसी व्यक्ति को ओम बिरला के नाम से किसी को कोई एतराज नहीं है. आज भी वह यह नहीं कह रहे हैं कि ओम बिरला के नाम पर या उनके अध्यक्ष बनने से कोई एतराज है. वह चाह रहे हैं कि जो चुनाव अभी हो ही नहीं रहा है, जिस चुनाव की अभी घोषणा नहीं हुई है, वह डिप्टी स्पीकर के बारे में आज ही घोषणा की जाए."






'इंडिया गठबंधन में सामान्य ज्ञान की बहुत ज्यादा कमी'


आगे बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने कहा, "जब अधिसूचना जारी होगी तो जाहिर बात है कि अध्यक्ष अगर सर्वसम्मति से चुना जाता है तो उपाध्यक्ष भी सर्वसम्मति से चुना जाएगा लेकिन आज ही यह घोषणा यह बताता है कि इंडिया गठबंधन में सामान्य ज्ञान की बहुत ज्यादा कमी है, या वह चाहते ही नहीं हैं कि सर्वसम्मति से अध्यक्ष बने. वह एक गुट विशेष बनकर हर तरह का प्रेशर और ब्लैकमेलिंग चाहते हैं."


संजय जायसवाल ने कहा कि आज अध्यक्ष पद का चुनाव हो रहा है. मैं सभी इंडिया गठबंधन के नेताओं से अपील करता हूं कि कृपया कर सर्वसमत्ति बनाएं जिससे सदन की गरिमा बनी रहे. जब डिप्टी स्पीकर का चुनाव होगा जाहिर बात है हम उसमें भी सर्वसमत्ति बनाएंगे. सांसद ने दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में यह बयान दिया है.


यह भी पढ़ें- Prashant Kishor: विधानसभा चुनाव में गठबंधन करने के नाम पर भड़के प्रशांत किशोर, CM पद को लेकर साफ किया रुख