पटना: सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) लगातार एनडीए (NDA) के खिलाफ रणनीति बनाने में लगे हुए हैं. नीतीश कुमार की मुहिम से ही विपक्षी पार्टी के नेता एक साथ बैठकर लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) को लेकर मंथन कर रहे हैं. हालांकि बेंगलुरु में हुई विपक्षी बैठक (Opposition Meeting in Bengaluru) के बाद नीतीश कुमार की नाराजगी की बात सामने आ रही थी. नीतीश कुमार बैठक के बाद संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले ही बिहार के लिए रवाना हो गए थे. वहीं, इसको लेकर सी वोटर ने एबीपी न्यूज़ (ABP Cvoter Survey) के लिए ऑल इंडिया सर्वे किया है. इस सर्वे में यह जानने की कोशिश की गई है कि नीतीश कुमार को विपक्षी पार्टियां अब कितना तवज्जो दे रही हैं. इस सर्वे का परिणाम नीतीश कुमार के मनोनुकूल नहीं दिख रहा है.


सर्वे का ये रहा परिणाम


सी वोटर ने एबीपी न्यूज़ के लिए नीतीश कुमार को लेकर एक सर्वे किया है. इस सर्वे में लोगों से पूछा गया कि क्या नीतीश को विपक्षी कैंप में वो भाव नहीं मिल रहा जो चाहते हैं? इस सर्वे के परिणाम में 35 प्रतिशत लोगों ने माना है कि नीतीश कुमार को भाव मिल रहा है. 36 प्रतिशत लोगों ने माना कि उनको भाव नहीं मिल रहा है. वहीं, 29 प्रतिशत लोगों की इस सवाल पर कोई स्पष्ट राय नहीं थी.


क्या नीतीश को विपक्षी कैंप में वो भाव नहीं मिल रहा जो चाहते हैं?
स्रोत- सी वोटर



  • मिल रहा है-35%

  • नहीं मिल रहा है-36%

  • पता नहीं-29% 


नोट: abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने ये सर्वे किया है. सर्व के नतीजे पूरी तरह से लोगों से की गई बातचीत और उनके द्वारा व्यक्त की गई राय पर आधारित हैं. इस सर्वे में 2 हजार 664 लोगों की राय ली गई है. सर्वे गुरुवार और शुक्रवार को किया गया है. इस सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है. इसके लिए abp न्यूज़ ज़िम्मेदार नहीं है.  


ये भी पढ़ें: Bihar Politics: 'शिक्षा विभाग में मंत्री तक की नहीं चलती है', सुशील मोदी ने CM नीतीश को केके पाठक को लेकर दी सलाह