पटना: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में अब एक साल से भी कम का समय है. इसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारी में जुट गई हैं. बिहार में इस बार लोकसभा चुनाव से पहले हलचल काफी तेज है. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की विपक्षी मुहिम को लेकर पूरे देश की नजर बिहार की ओर है. वहीं, बिहार में लोकसभा चुनाव के परिणाम को लेकर टीवी चैनल 'टाइम्स नाउ नवभारत' ने एक सर्वे कराया है. इस सर्वे के परिणाम में एनडीए और महागठबंधन (Mahagathbandhan) को कितनी सीटें मिलेगी. इसका खुलासा हुआ है. इसमें एनडीए (NDA) को बढ़त मिलता दिख रहा है.
एनडीए और महाठबंधन को लोगों ने दिया ये परिणाम
केंद्र की राजनीति को लेकर इस बार बिहार काफी सुर्खियों में है. टीवी चैनल 'टाइम्स नाउ नवभारत' ने लोगों से बिहार की राजनीति को लेकर सर्वे किया है. 'टाइम्स नाउ नवभारत' ने लोगों से पूछा कि आज लोकसभा चुनाव हुए तो बिहार में किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती है? इस सर्वे में लोकसभा चुनाव को लेकर लोगों के मत की जानकारी मिली है. लोगों ने 22 से 24 सीटों पर एनडीए की जीत की संभावना जताई है. 16 से 18 सीटों पर महागठबंधन की जीत की संभवाना लोगों ने जताई है.
आज लोकसभा चुनाव हुए तो बिहार में किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती है?, स्रोत- TNN
- महागठबंधन को 16 से 18 सीटें मिल सकती है.
- एनडीए को 22 से 24 सीटें मिल सकती है.
- अन्य को 0 सीटें मिलने की संभावना है.
नीतीश की मुहिम से बीजेपी की बढ़गी परेशानी
एनडीए से अलग होने के बाद नीतीश कुमार के विपक्ष की राजनीति को लेकर काफी सक्रिय हैं. नीतीश कुमार की ही मुहिम से 18 जुलाई को बेंगलुरु में विपक्ष की दूसरी बैठक हुई. बीजेपी के खिलाफ विपक्ष को गोलबंद करने में लगातार नीतीश कुमार लगे हुए हैं. वहीं, विपक्षी बैठक को देखते हुए एनडीए के घटक दलों की भी बैठक हुई. विपक्षी एकजुटता से एनडीए की परेशानी बढ़ती जा रही है. बीजेपी नीतीश कुमार को बिहार में रोकने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. इससे इस बार लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार की राजनीति खास होने वाली है.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार के आसार, कांग्रेस और RJD के विधायक बन सकते हैं मंत्री, आज होगी अहम बैठक