पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की पार्टी आरजेडी और एलजेडी का गुरुवार (12 अक्टूबर) को केरल में विलय हो गया. केरल में आयोजित इस विलय कार्यक्रम में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पहुंचे थे. उनके साथ आरजेडी सांसद मनोज झा भी थे. अब्दुल बारी सिद्दीकी भी थे. इस दौरान लालू प्रसाद यादव ने वीडियो संदेश के जरिए अपनी बात रखी. लालू प्रसाद यादव ने कहा कि देश संकटकाल से गुजर रहा है.


लालू प्रसाद यादव ने कहा, "यहां पर सांप्रदायिक सौहार्द, संघवाद और क्षेत्रीय विविधता को लगातार खत्म करने की कोशिश की जा रही है. मैं आप लोगों को ये लगातार कहते आ रहा हूं. केरल के सभी साथियों को आज के इस एतिहासिक दिन पर मेरी ओर से बधाई. हम सब मिलकर देश को और संविधान को बचाएंगे. उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आप सबके बीच में आते रहेंगे. मैं भी आप लोगों के बीच जल्दी ही आऊंगा."



अब्दुल बारी सिद्दीकी बोले- अब आपका दुख, हमारा दुख


इस कार्यक्रम में आरजेडी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी भी पहुंचे थे. उन्होंने कहा, "अब जब हम (LJD-RJD) एक हो गए तो आपका दुख हमारा दुख है. हमारी खुशी आपकी खुशी और हमारा दर्द आपका दर्द है. जो रिश्ता हमलोगों ने बनाया है वो नीतिगत है. पॉलिसी बेस्ड है. ऐसा नहीं है कि लालच नहीं है. आने वाले दिनों में हमलोग एक होकर नफरत और जलन की राजनीति जो बीजेपी करती है उसे पराजित करेंगे. श्रेयम्स जी को और पार्टी के कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं हैं."


तेजस्वी यादव ने क्या कहा?


तेजस्वी यादव ने कार्यक्रम के बाद मीडिया से कहा कि भारत के संविधान के अनुसार जाति-आधारित गणना केवल केंद्र सरकार द्वारा की जा सकती है. हमने बिहार में जो किया वह जाति-आधारित सर्वेक्षण था. इंडिया गठबंधन लगातार मांग कर रहा है कि जाति-आधारित गणना होनी चाहिए. बीजेपी जाति-आधारित गणना से डरती है. हम जाति-आधारित गणना के पूर्ण समर्थन में हैं."


बता दें कि लोकतांत्रिक जनता दल केरल की क्षेत्रीय पार्टी थी. कोझिकोड में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. दोनों पार्टियों के हाथ मिलाने से अब आरजेडी की उपस्थिति बिहार के अतिरिक्त झारखंड और केरल विधानसभा में हो जाएगी. अकेले केपी मोहनन एलजेडी से विधायक थे जो अब पार्टी के विलय के बाद आरजेडी के विधायक हो गए हैं. इस मौके पर लोकतांत्रिक जनता दल पार्टी के नेता पूर्व सांसद श्रेयम्स कुमार, केरल विधानसभा में पार्टी नेता, पूर्व मंत्री एवं कुथुपरम्बा विधानसभा क्षेत्र से विधायक केपी मोहनन सहित सभी जिलाध्यक्षों मौजूद रहे.


यह भी पढ़ें- चाचा-भतीजा में हो गई सुलह? हाजीपुर सीट को लेकर चिराग पासवान का बड़ा बयान, पशुपति पारस को लेकर कह दी ये बात