छपराः बिहार के छपरा में बुधवार को यूनी मनी गोल्ड बैंक से अपराधियों ने दिनदहाड़े 25 हजार नकद, गोल्ड, विदेशी मुद्रा सहित करीब 11 लाख की लूट कर ली. इस पूरे घटना की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई है. छपरा में हुई बड़ी लूट की वारदात के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.


बताया जाता है कि अपराधी ग्राहक बनकर आए थे. पांच की संख्या में बदमाशों ने कुछ ही देर बाद लूट की वारदात को अंजाम दे दिया. इस पूरे वारदात को दोपहर में अजाम देने के बाद मौके से सभी फरार हो गए. सीसीटीवी में साफ दिख रहा कि कैसे अपराधी आते हैं और उसके बाद फाइनेंस कंपनी में घुसकर घंटों बैठते हैं. माहौल बनाने के बाद फिर लूट की वारदात को अंजाम देकर चलते बनते हैं.


एसपी ने कहा, जल्द होगी अपराधियों की गिरफ्तारी


पुलिस कप्तान संतोष कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर रही है. जल्द ही पुलिस घटना का उद्भेदन करेगी. जो लोग इस घटना में शामिल हैं उन्हें जल्द पुलिस गिरफ्तार करेगी. इस मामले में फाइनेंस कंपनी के कर्मी राजीव रंजन सिंह से भी पूछताछ की गई.


राजीव ने कहा कि कुछ लोग ग्राहक बनकर आए थे. पहले दो लोग आए थे उसके बाद फिर दो लोग आए. सभी अपराधियों ने पकड़ कर हाथ बांध दिया और बंदूक की नोंक पर अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. विदेशी मुद्रा, गोल्ड और नकद मिलाकर करीब 11 लाख रुपये की लूट हुई है.


यह भी पढ़ें- 


कोचिंग में हुई मोहब्बत, मंदिर में शादीः बिना बैंड-बाजा के लॉकडाउन में एक-दूसरे के हुए समीर और रितिका


आराः गेसिंग अड्डे पर पुलिस की छापेमारी, 11 धंधेबाज गिरफ्तार; आठ जवानों को SP ने किया सस्पेंड