लुटेरा गैंग की एक लापरवाही सभी बदमाशों को पड़ी महंगी, पुलिस ने पूरे गैंग को किया गिरफ्तार
वायरल फोटो और वीडियो जब पुलिस तक पहुंची तो वह हरकत में आई और अवैध हथियारों की नुमाइश वाले मामले में कार्रवाई करते हुए हथियार और कारतूस के साथ पूरे के पूरे गैंग को धर दबोचा.
वैशाली: जिले से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जिसने सबको हैरान कर दिया है. दरअसल, जिला पुलिस ने वायरल वीडियो और फोटो के आधार पर लुटेरा गैंग के 6 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गुरुवार को विश्वकर्मा पूजा के दिन लुटेरा गैंग के लुटेरों ने अवैध हथियार की पूजा करते हुए सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो डाली थी.
वायरल फोटो और वीडियो के आधार पर हुई कार्रवाई
वायरल फोटो और वीडियो में लुटेरे अपने अवैध हथियारों पर लड्डू चढ़ाते दिख रहे थे. वायरल फोटो और वीडियो जब पुलिस तक पहुंची तो वह हरकत में आई और अवैध हथियारों की नुमाइश वाले मामले में कार्रवाई करते हुए हथियार और कारतूस के साथ पूरे के पूरे गैंग को धर दबोचा. पुलिस ने 6 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आए अपराधियों में से कई अपराधी पहले से आपराधिक मामलो में वांटेड हैं.
सिटी एसपी ने कही यह बात
घटना के संबंध में वैशाली एसपी मनीष ने बताया कि विश्वकर्मा पूजा के दिन अवैध हथियार की पूजा करते हुए लूटेरों में से ही किसी ने फेसबुक पर फोटो और डाली थी. उसी से हम लोगों को क्लू मिला और इसी आधार पर कार्रवाई की गई है और 6 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है.