Ram Mandir News: अयोध्या में जाने के विषय पर मंत्री तेज प्रताप के सपने में आए थे भगवान राम, बताई थी बड़ी बात
Tej Pratap Yadav Statement: तेज प्रताप यादव ने कहा कि बीजेपी वाले लोग पाखंड करते हैं. चार शंकराचार्य उनको भी सपना आया है. ये लोग धर्म को खंडित किया है.
![Ram Mandir News: अयोध्या में जाने के विषय पर मंत्री तेज प्रताप के सपने में आए थे भगवान राम, बताई थी बड़ी बात Lord Ram had said about going to Ayodhya In the dream of Minister Tej Pratap ann Ram Mandir News: अयोध्या में जाने के विषय पर मंत्री तेज प्रताप के सपने में आए थे भगवान राम, बताई थी बड़ी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/14/d6af807ceb213b1f45e53e17bae798371705241442518624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव अपने संगठन डीएसएस (DSS) के दसवें स्थापना दिवस के मौके पर रविवार को कार्यकर्ताओं को उन्होंने संबंधित किया. इस दौरान राम मंदिर (Ram Mandir) को लेकर भी उन्होंने बयान दिया. तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने कहा कि सपने में भगवान राम आए थे और उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या नहीं जाएंगे. बीजेपी वाले लोग पाखंड करते हैं. चार शंकराचार्य उनको भी सपना आया है. ये लोग धर्म को खंडित किया है. वहीं, बीजेपी ने राम को हाईजैक कर लिया है? इस सवाल का जवाब देते हुए मंत्री ने कहा कि कोई मनुष्य के बस में या है ही नहीं कि भगवान राम को हाईजैक कर ले.
गिरिराज सिंह पर तेज प्रताप का हमला
गिरिराज सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा है कि सनातन धर्म को खुद गिरिराज सिंह बचाने में असफल साबित हो रहे हैं हालात यह है कि पश्चिम बंगाल में साधु संतों की पिटाई हो रही है और गिरिराज सिंह बिहार में बैठकर भाषण दे रहे हैं. इस समय गिरिराज सिंह को पश्चिम बंगाल जाकर साधु संतों की रक्षा करनी चाहिए. गिरिराज सिंह को आरएसएस छोड़कर डीएसएस ज्वाइन कर लेना चाहिए.
फतेह बहादुर के बयान पर तेज प्रताप का रिएक्शन
आरजेडी विधायक फतेह बहादुर सिंह के द्वारा दिए जा रहे आपत्तिजनक बयानों को लेकर मंत्री ने कहा कि किसी के धर्म के टॉपिक को छेड़छाड़ नहीं करना चाहिए .जो जैसा है उसको वैसा ही रहने देना चाहिए. अपने ही विधायक को नसीहत देते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि फतेह बहादुर को ऐसे बयान देने से बचना चाहिए. आप जो सांस ले रहे हैं जो पानी पी रहे हैं वह सबके लिए है इसलिए इंसानियत के धर्म को अपनाने का काम करिए.
ये भी पढ़ें: BJP Statement: क्या राहुल गांधी की सोच से समाजवादियों का करियर हो रहा है बर्बाद? सम्राट चौधरी ने तथ्यों के साथ समझाया
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)