सिवानः महाराष्ट्र से शुरू हुआ लाउडस्पीकर (Loudspeaker Row) पर अजान और हनुमान चालीसा का विवाद अब पूरे देश में फैलते जा रहा है. सिवान से जेडीयू सांसद कविता सिंह (MP Kavita Singh) और उनके पति भी इस विवाद में कूद गए हैं. सांसद कविता सिंह ने कहा कि हम लोग सनातन धर्म को मानने वाले लोग हैं. हनुमान पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. वहीं उनके पति ने तो यहां तक कह दिया कि अजान पाकिस्तान में होना चाहिए.
'हनुमान चालीसा पर नहीं होनी चाहिए राजनीति'
दरअसल, पति-पत्नी सोमवार को सिवान में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे थे जहां उन्होंने ये बात कही. सांसद कविता सिंह ने कहा कि सबसे पहले सनातन धर्म आया है. हमारा धर्म शुरू से ही आगे रहा है. आप किसी भी धर्म को मानें लेकिन सनातन धर्म जो सबसे आगे रहा इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. हनुमान चालीसा हम मन में पढ़ें, घर में पढ़ें या कहीं भी पढ़ें उस पर राजनीति नहीं होना चाहिए.
सांसद के पति ने क्या कहा?
इसी कार्यक्रम में शामिल उनके पति और जेडीयू नेता अजय सिंह ने अजान और हनुमान चालीसा को लेकर विवादित बयान दे दिया. अजय सिंह ने अजान करने वाले लोगों को पाकिस्तान जाने की बात कही. उन्होंने कहा यह हनुमान का देश है और अजान पाकिस्तान का. पाकिस्तान में अजान होता है कोई रोकने नहीं जाता है. यह हनुमान का देश है यहां हनुमान चालीसा होगा.
अजय सिंह ने कहा कि यहां हनुमान पर बैन लगाने वाले मिट जाएंगे. जल जाएंगे. हनुमान पर बैन लगाने वाले जलकर राख हो जाएंगे, जैसे लंका जलकर राख हो गई. हनुमान चालीसा सदियों से होता आया है और होता रहेगा. उन्होंने आगे फिर दोहराया और कहा कि अजान पाकिस्तान में होना चाहिए.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: केंद्र और BJP के खिलाफ मुकेश सहनी ने तरेरी आंखें, तेजस्वी का हौसला बढ़ाया, RJD चाहे तो VIP उनके साथ