Love Affair: नालंदा में युवक का लड़की से लव नहीं आया दोस्तों को रास, कॉल कर दोस्त को घर बुलाया, फिर पूरी रात बांधकर...
Nalanda News: मंगलवार की सुबह जब युवक के घरवाले उसके दोस्त के घर पहुंचे तो लड़का जख्मीअवस्था में नीचे पड़ा था. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
नालंदा: बिहार के नालंदा से एक अजीब वाक्या सामने आया है. जहां प्रेम प्रसंग को लेकर दोस्तों ने अपने ही एक दोस्त की पिटाई कर दी. एक लड़के के जरिए मित्र ने पहले कॉल करके अपने दोस्त को घर बुलाया. युवक पहुंचा तो उसे बंधक बना लिया और फिर उसे बांध कर रात भर डंडे से जमकर मारा. मामला चंडी थाना इलाके के माधोपुर का है. मंगलवार को भनक लगी तो परिजन दोस्त के रूम पर पहुंचे और देखा कि जख्मी हालत में प्रद्युम्न कुमार जमीन पर गिरा हुआ है.
कमरे में पूरी रात की पिटाई
जख्मी की पहचान स्व सुरेंद्र साव के 23 वर्षीय बेटे प्रद्युम्न कुमार के रूप में हुई है. जख्मी हालत में परिजनों के द्वारा इलाज के लिए उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंडी लाया गया. इसके बाद बेहतर इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि प्रद्युम्न इंटर का ट्यूशन करने के लिए चंडी के माधोपुर जाता था. ट्यूशन में किसी युवती से उसकी बातचीत होती थी. इसके कारण उसके कुछ दोस्त नाराज होते थे. वहीं कुछ दोस्त ने प्लान बनाकर अनजान नंबर से प्रद्युम्न फोन कर रात में रूम पर बुलाया. बिना सोचे समझे युवक अपने दोस्त के रूम पर चला गया और उसे बंधक बनाकर दोस्तों ने उसकी पिटाई कर दी.
युवती से बात करना दोस्तों को नहीं था पसंद
जख्मी ने बताया कि प्रतिदिन ट्यूशन करने के लिए माधोपुर बाजार जाते थे. दोस्त बाजार में ही रूम लेकर ट्यूशन करता था. कुछ दोस्त हमसे नाराज चल रहे थे क्योंकि ट्यूशन में किसी युवती से बातचीत होती थी. सोमवार की शाम किसी अनजान नंबर से रवि नामक दोस्त ने फोन कर बोला कि आठ बजे रात में मेरे रूम पर आना. मैं चला गया. रूम के अंदर पहले से चार अन्य लड़के थे जिसे मैं नहीं पहचानता था. कहा कि वहां जाते ही मेरे हाथ और पैर बांध दिए गए. इसके बाद बेल्ट से पिटाई की गई. करीब एक बजे रात तक रुक रुक कर मेरी पिटाई करते रहे. किसी भी तरह मौका मिला तो मोबाइल से परिजन को बताया. फिर परिजन पहुंचे तब तक दोस्त छोड़कर फरार हो गए थे.
पुलिस कर रही मामले की जांच
मामले को लेकर चंडी थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. युवक को इलाज के लिए भेजा गया है. पुलिस जांच कर रही है. फिलहाल जख्मी से अधिक पूछताछ नहीं की जा रही. जैसे ही उसकी हालत में सुधार होगी उससे पूछताछ करेंगे.
यह भी पढ़ें- बिहार में 'डील' वाली राजनीति: उपेंद्र कुशवाहा को पता नहीं, BJP सब जानती है! महागठबंधन की 'सेटिंग' का 'राज' खुला