नालंदा: जिले के सकरौढा गांव से 28 दिसंबर को अपने प्रेमी के साथ फरार हुई प्रेमिका को राजस्थान से पुलिस ने बरामद किया है. लड़की के मिलने के बाद उसे बुधवार को नालंदा लाया गया है. जहानाबाद के घोसी थाना क्षेत्र के मखदुमपुर गांव निवासी सत्येंद्र पासवान के बेटे बंटी के साथ युवती फरार हो गई थी. घर से बिना बताए युवती निकली थी. फिर पिता के द्वारा नालंदा थाना में मामला दर्ज कराया गया था.जोड़े का कहना है कि उन्होंने शादी कर ली है. घरवाले तैयार नहीं थे इसलिए भाग निकले.


घरवाले बन रहे थे दीवार तो भाग निकले


इधर, मामला दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई थी. युवती के परिवार वालों को सब पता था, लेकिन बेटी की शादी प्रेम प्रसंग में नहीं करना चाहते थे. कई बार इस मामले को लेकर दोनों परिवार के बीच कहासुनी भी हुई फिर भी प्रेमी जोड़ा पीछे हटने को तैयार नहीं थे. जब युवती को मौका मिला तो घर से चुपचाप निकल गई और अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. पुलिस को जब परिवार वालों ने प्रेम प्रसंग की बात बताई तो पुलिस लड़के के मोबाइल लोकेशन के आधार पर राजस्थान पहुंची. प्रेमी के साथ साथ प्रेमिका को हिरासत में ले लिया.


बिहार पुलिस ने राजस्थान से किया बरामद


प्रेमिका की पहचान नालंदा थाना इलाके सकरौढा गांव के  संजय पासवान के 19 वर्षीय पुत्री नेहा कुमारी के रूप में हुई है. वहीं नालंदा थाना पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुए प्रेमी जोड़े को राजस्थान से बरामद कर बुधवार को  नालंदा थाना लाया गया है. पूछताछ में प्रेमी जोड़े ने कबूला है कि दोनों एक दूसरे से अपनी मर्जी से भागे और अपने मर्जी से शादी की है. लड़की नेहा कुमारी ने बताया की दोनों के बीच एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसके कारण राजस्थान जाकर बंटी से शादी कर ली और उसी के साथ रह रही थी.


बंटी और नेहा के बीच एक साल से हैं संबंध


इधर, बंटी का भी कहना है कि नेहा से प्यार करता था, लेकिन लड़की के परिवार वालों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था. इसके कारण हम दोनों ने भाग कर शादी की है. नालंदा के थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि लड़की नेहा कुमारी के पिता संजय पासवान ने बेटी नेहा को बहला फुसला कर ले भागने का मामला बंटी के खिलाफ दर्ज कराया था. इस मामले में पुलिस टीम द्वारा राजस्थान से लड़की को बरामद करते हुए लड़के को गिरफ्तार कर नालंदा थाना लाया गया है. दोनों को न्यायालय को सुपुर्द किया गया है.


यह भी पढ़ें- Caste Census के बीच BJP की बड़ी मांग, कहा- 'पाकिस्तानी' और बांग्लादेशी को निकालें, सरकार कर रही साजिश