Love Affairs: 'मेरी पत्नी अपने क्लासमेट के साथ भाग गई है', सुसाइड नोट में पति ने लिखी बेवफाई की बातें, नालंदा की घटना
आत्महत्या करने से पहले शख्स ने सुसाइड नोट लिखा है जिसे पुलिस ने मौके से बरामद किया है. लहेरी थाना क्षेत्र के एक कॉलोनी की घटना है. सोमवार की पति ने फांसी लगाकर जान दी है.
![Love Affairs: 'मेरी पत्नी अपने क्लासमेट के साथ भाग गई है', सुसाइड नोट में पति ने लिखी बेवफाई की बातें, नालंदा की घटना Love Affairs:My wife has eloped with her classmate husband writes in suicide note incident of Nalanda Bihar ann Love Affairs: 'मेरी पत्नी अपने क्लासमेट के साथ भाग गई है', सुसाइड नोट में पति ने लिखी बेवफाई की बातें, नालंदा की घटना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/16/ff9e6fc87fe38fb2ddcb2ca7e5ceb28c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नालंदा: लहेरी थाना क्षेत्र के एक कॉलोनी में सोमवार को पति ने अपने पत्नी से प्रताड़ित होकर फांसी लगा ली. सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची. पोस्टमार्टम कराने के लिए शव को सदर अस्पताल भेजा. आत्महत्या करने से पहले शख्स ने सुसाइड नोट लिखा है जिसे पुलिस ने मौके से बरामद किया है. इस नोट में पति ने इस बात का जिक्र किया है कि उसकी पत्नी अपने क्लासमेट के साथ भाग गई है. उसके दो बच्चे हैं, एक छह साल की बेटी और चार साल का बेटा है.
पति ने सुसाइड नोट में पत्नी के प्रेम-प्रसंग की पूरी कहानी लिखी है. सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है. जानकारी के अनुसार, 2015 शख्स की शादी जिले के छबीलापुर थाना अंतर्गत एक गांव में हुई थी. शादी के बाद दो बच्चे हुए. बीते शुक्रवार को उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ भाग गई. उसने कोर्ट में अपने प्रेमी के साथ शादी भी कर ली है. इन्ही सारी बातों को लेकर पति तनाव में था. सोमवार को अपनी जान दे दी. परिवार वालों में कोहराम मचा है.
भाई ने देखा तो लटकी हुई थी लाश
मृतक के भाई ने बताया कि सोमवार की सुबह उठा तो देखा कि घर का गेट खुला हुआ था. जब अंदर गया तो देखा कि भाई पंखे से लटका हुआ था. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी. उसने बताया कि भाई की पत्नी का किसी से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. भाई की पत्नी ने प्रेमी के साथ कोर्ट में शादी भी कर ली है. अचानक घर छोड़कर जाने के बाद भाई ने आत्महत्या कर ली. यदि सुसाइड नोट भाई ने नहीं लिखी होती तो मौत की कहानी पलट जाती. थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि मौके से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें पत्नी की प्रेम कहानी लिखी गई है. सुसाइड नोट के सहारे जांच की जा रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)